बारहवीं वाणिज्य की परीक्षा में अंकित जिला टापर, रोशनी सेकेंड टापर

संवाद सहयोगी कतरास डीएवी प्लस दो उच्च विद्यालय कतरास के छात्र-छात्राओं ने जैक द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:39 PM (IST)
बारहवीं वाणिज्य की परीक्षा में अंकित जिला टापर, रोशनी सेकेंड टापर
बारहवीं वाणिज्य की परीक्षा में अंकित जिला टापर, रोशनी सेकेंड टापर

संवाद सहयोगी, कतरास: डीएवी प्लस दो उच्च विद्यालय कतरास के छात्र-छात्राओं ने जैक द्वारा आयोजित 12 वीं वाणिज्य की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। अंकित ठाकुर 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप पर है। रोशनी कुमारी अग्रवाल ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है।

आरती कुमारी 89 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तीसरे स्थान पर रही। वाणिज्य में कुल 70 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 63 प्रथम श्रेणी तथा 7 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

विज्ञान संकाय में शोएब अंसारी 80.2 अंक हासिल कर विद्यालय टापर, रवींद्र यादव 77.8 अंक प्राप्त कर द्वितीय टापर, रोशन पासवान ने 77.6 अंक हासिल कर तृतीय टापर रहा है। विज्ञान संकाय में 71 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से प्रथम श्रेणी 54 द्वितीय श्रेणी 17 में उत्तीर्ण हुए हैं। कला संकाय में भी अनुषा नौसिन ने 83.8 अंक हासिल कर विद्यालय टापर के साथ जिले के टाप टेन में अपनी जगह बनाई है। एस नाज तथा गुड्डू कुमार 80.1 अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय टापर रहा है। कला संकाय में कुल 242 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 122 प्रथम श्रेणी, 112 द्वितीय श्रेणी तथा 8 तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है।

विद्यालय की शानदार सफलता पर विद्यालय के सचिव मनोज खेमका तथा प्रधानाध्यापक मिथिलेश लाल कर्ण ने सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी