टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के सपोर्ट के लिए जिला ओलंपिक संघ आरंभ किया हस्ताक्षर अभियान

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर बुधवार का धनबाद जिला ओलंपिक संघ के तत्वधान में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल परिसर में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय दल के खिलाडियों के उत्साहवर्धन को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ किया गया

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:09 PM (IST)
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के सपोर्ट के लिए जिला ओलंपिक संघ आरंभ किया हस्ताक्षर अभियान
भारतीय दल के खिलाडियों के उत्साहवर्धन को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ किया गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

 मैथन, जेएनएन : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर बुधवार का धनबाद जिला ओलंपिक संघ के तत्वधान में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर सरायढेला स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल परिसर में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित भारतीय दल के खिलाडियों के उत्साहवर्धन को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान का प्रारंभ किया गया खिलाड़ियों व खेल संघ से जुड़े अधिकारीयों ने काफी उत्साह पूर्वक अपना हस्ताक्षर अंकित करते हुए चयनित खिलाडियों के फोटो के सामने सेल्फी ली। धनबाद जिला ओलंपिकक संघ अध्यक्ष एसएम हाशमी व महासचिव रंजीत केशरी, वरीय उपाध्यक्ष ज़ुबैर आलम, उपाध्यक्ष अनुपम महाता, संयुक्त सचिव मृदुल बोस, मनोज शर्मा के अलावा जिला लानबॉल संघ के सचिव पवन बरनवाल, खो खो संघ के सचिव तारक नाथ दास, कयाकिंग व कैनोइंग संघ के वसीम हाशमी, जिला रग्बी संघ के सचिव सूरज वर्मा, मुएथाइ संघ के अमित कुमार, रस्साकसी संघ के प्रियरंजन कुमार, कोच विकाश कुमार, कृष्णा शाव, विपुल मिश्रा, ममता पांडेय, जुली कुमारी, उन्नति प्रिया, मृत्युंजय कुमार, शिव कुमार महतो आदि ने बारी बारी से भारतीय टीम के खिलाड़ियों के समर्थन में अपना हस्ताक्षर अंकित किया। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने बताया की यह हस्ताक्षर अभियान 30 जून तक जारी रहेगा जिसके तहत अलग अलग खेल संघ के खिलाडी स्टैन्डी पर अपना हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर इंटरमीडिया मीडिया पर प्रदर्शित कर टीम इंडिया के खिलाडियों का उत्साहवर्धन करेंगे । इसके अलावा भारत में ओलंपिक मूवमेंट के विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी 30 जून तक अपनी प्रविष्टियां संघ को व्हाट्सअप के माध्यम से भेजेंगे। हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से आयोजित होने वाले इस निबंध प्रतियोगिता के प्रथम पांच - पांच विजेताओं को जिला ओलम्पिक संघ द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी