जिला फुटबॉल टीम बनी चैंपियन, खिलाड़ियों को कोच ने किया सम्मानित Dhanbad News

मधुबनी में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में धनबाद जिला फुटबॉल टीम जबर्दस्त प्रदर्शन कर 3-0 से पटना को पराजित कर विजेता बना। अजय किस्कू ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए मैच में तीन गोल कर हैट्रिक जमाया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:45 PM (IST)
जिला फुटबॉल टीम बनी चैंपियन,  खिलाड़ियों को कोच ने किया सम्मानित Dhanbad News
धनबाद जिला फुटबॉल टीम जबर्दस्त प्रदर्शन कर 3-0 से पटना को पराजित कर विजेता बना। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन: मधुबनी में आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में धनबाद जिला फुटबॉल टीम जबर्दस्त प्रदर्शन कर 3-0 से पटना को पराजित कर विजेता बना। अजय किस्कू ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए मैच में तीन गोल कर हैट्रिक जमाया। अजय ने मैच के 12 वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। 32 वें मिनट में एकल प्रयास से दूसरा गोल कर टीम को दो गोल की बढ़त दिला दिया। मध्यांतर के बाद 72 वें मिनट में एक और गोल कर टीम को तीन गोल से जीत दिलाई। फाइनल मैच में धनबाद के कालीचरण मरांडी, शेख अफसर, अतनु हेम्ब्रम, संजय हेम्ब्रम, मनोज हेम्ब्रम, चिरंजीत सरदार, धर्म चंद सोरेन शानदार खेल का जलवा दिखाया। टीम चैंपियन  होकर पहुचने पर संघ के पदाधिकारियों मो फै‍याज अहमद, श्याम पांडे, डॉ विकाश रमन, मृदुल बोस, शुभंकर सरकार, वैभव सिन्हा, रवि आनंद, कुबेर सिंह, सतीश कुमार, सुनील मिश्रा, उदय मिश्रा ने कोच अजय झा एवं खिलाड़ियों को बारी बारी पुरस्कार देकर सम्मानित किए। इस अवसर पर मो फै‍याज अहमद ने बताया कि जिला फुटबॉल टीम चैंपियन होकर धनबाद का नाम रौशन किया। आगे भी जिला टीम को इसी तरह टूर्नामेंट में भेजा जाएगा। ताकि खिलाड़ीगण अपना हुनर दिखा सके और अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभर सके। मौके पर धनबाद के महिला खिलाड़ी आशा कुमारी, संगीता कुमारी, रिंकी कुमारी, ललिता कुमारी, अर्चना कुमारी को  बेहतर खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी