दो सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

संस बरोरा लायंस क्लब बाघमारा द्वारा रविवार को भीमकनाली पंचायत सचिवालय में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 07:00 PM (IST)
दो सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण
दो सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण

संस, बरोरा: लायंस क्लब बाघमारा द्वारा रविवार को भीमकनाली पंचायत सचिवालय में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। पंचायत प्रधान बिदु सिंह चौधरी के हाथों करीब दो सौ बच्चों को कापी, पेंसिल, रबर व पेन वितरित किया गया। क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बिदु चौधरी को पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के द्वारा एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक मानव सेवा से जुड़े कार्यक्रमों को किया जाना है। कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार, राजेंद्र नापित, एसएन राय, संतोष चौधरी, गोपाल अग्रवाल, डीलू महतो, शशि महाथा, सुभाष वर्णवाल, राज चौहान, डा. कुमार सौरभ, किशुन महतो आदि मौजूद थे।

--------------

विधायक ने 12 वीं कक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

संस, गोमो बाजार: गोमो पुराना बाजार अतिथि पैलेश परिसर में रविवार को द चैंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 11 बारहवीं कक्षा में अच्छा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि जो भी छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको मदद कर आगे की शिक्षा प्राप्त कराया जाएगा। छात्र-छात्राओं को सिर्फ मैट्रिक में ही अच्छा अंक नहीं, आगे भी बेहतर अंक प्राप्त करने की जरूरत है। तभी मुकाम हासिल किया जा सकता है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, विनय उपाध्याय, राजीव सोनी, हन्नी नारंग, राहुल राय, कांति सिंह, आनंद सरकार, अर्जुन लाल, जय शंकर वर्णवाल, शमीम अख्तर, दिनेश महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी