शालीमार उप स्वास्थ्य केंद्र में 35 मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण

फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सोमवार को झरिया सह जोड़ापोखर स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से फाइलेरिया किट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:30 PM (IST)
शालीमार उप स्वास्थ्य केंद्र में 35 मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण
शालीमार उप स्वास्थ्य केंद्र में 35 मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण

जासं, झरिया-जामाडोबा : फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सोमवार को झरिया सह जोड़ापोखर स्वास्थ्य केंद्र चासनाला की ओर से शालीमार उप स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि चासनाला केंद्र के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर मिहिर कुमार ने किया। कहा कि पांच वर्षों तक लगातार दवा का सेवन करने से फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी। मलेरिया विभाग के डाक्टर दिलीप कुमार ने फाइलेरिया, मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि फाइलेरिया और मलेरिया की बीमारी संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छरों के काटने से होती है। इससे बचने के लिए लोगों को रात में सोने के समय मच्छरदानी का जरूर उपयोग करना चाहिए। जमा पानी को अधिक दिन तक नहीं रखना चाहिए। नालियों में कीटनाशक दवाओं का हमेशा छिड़काव करना चाहिए। शिविर में आए 35 मरीजों के बीच रोग प्रबंधन किट का वितरण किया गया। इनमें 30 महिला व पांच पुरूष थे। शिविर में सबसे कम उम्र 30 वर्ष की बुधनी कुमारी और सबसे अधिक उम्र की महिला ज्योसना गोराई शामिल थी। मौके पर मलेरिया निरीक्षक उत्सव सिन्हा, संगीता देवी, बबिता देवी, पिकी देवी, निर्मला देवी आदि थे।

---

फोन करने पर टीम घर में जाकर करेगी मरीजों की जांच

मलेरिया विभाग के डाक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि झरिया कोयलांचल क्षेत्र में रहनेवाले वैसे लोग जो फाइलेरिया बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें अभी तक किट नहीं मिली है तो वे फाइलेरिया जांच और किट के लिए 9835112182 मोबाइल के व्हाट्सएप नंबर पर अपना आधार और मोबाइल नंबर भेजें। मलेरिया विभाग की मेडिकल टीम मरीजों के घर पहुंचेगी। मरीज की जांच करने के बाद उन्हें किट भी देगी।

chat bot
आपका साथी