हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नहीं : पूर्णिमा

समावेशी शिक्षा झरिया की तरफ से बुधवार को रिसोर्स सेंटर राजग्राउंड परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर लगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:49 PM (IST)
हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नहीं : पूर्णिमा
हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नहीं : पूर्णिमा

जासं, झरिया : समावेशी शिक्षा झरिया की तरफ से बुधवार को रिसोर्स सेंटर राजग्राउंड परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर लगा। कानपुर के एलिम्को की टीम की ओर से 357 बच्चों की जांच की गई। 222 बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कैलिपर्स, हियरिग एड सुनने की मशीन और ब्लाइंड किट देने के लिए चयनित किया गया। मुख्य अतिथि झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने 60 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक सामग्री का वितरण किया। मैट्रिक में प्रथम स्थान से उतीर्ण करने वाली सेरेब्रल पाल्सी की दिव्यांग रिकी कुमारी को विधायक ने मोमेंटो व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। पूर्णिमा ने कहा कि यदि हौसला हो तो दिव्यांगता अभिशाप नहीं हो सकती है। विधायक ने कहा कि समावेशी शिक्षा के महत्व को हमें समझना होगा। अभिभावक अपने बच्चों के लिए समय दें तो दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा दिव्यांग बच्चों को अधिकार दिलाने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। दिव्यांग पेंशन योजना की बाधा को दूर किया जाएगा।

मौके पर डा अभिजीत, डा मीतू सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, बीपीओ सुनील सिंह, डा मनोज सिंह, अखलाक अहमद, रोशन कुमारी, एके सिंह, अब्दुल करीम अंसारी, मुख्तार खान, पिकू चंद्रवंशी, एलिजाबेथ हेंब्रम, लक्ष्मी वर्मा, श्यामाकांत झा, शुभंकर सुमन, निरंजन कुमार, शेख सुल्तान, डा दिलीप कुमार, राकेश कुमार, डिपेंटी गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी