स्लरी का गंदा पानी घरों में भी घुसने से लोग परेशान, रास्ते पर गंदगी के कार आने-जाने में भी दिक्कत Dhanbad News

पाथरडीह कोल वाशरी स्थित चांदनी चौक हरि मंदिर के समीप झुग्गी-झोपडिय़ों में मोनेट वाशरी के स्लरीयुक्त गंदा पानी घरों में घुस गया है। इससे यहां के लोग काफी परेशान हो रही हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:16 PM (IST)
स्लरी का गंदा पानी घरों में भी घुसने से लोग परेशान, रास्ते पर गंदगी के कार आने-जाने में भी दिक्कत Dhanbad News
स्लरी का गंदा पानी घरों में भी घुसने से लोग परेशान, रास्ते पर गंदगी के कार आने-जाने में भी दिक्कत Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित चांदनी चौक हरि मंदिर के समीप झुग्गी-झोपडिय़ों में मोनेट वाशरी के स्लरीयुक्त गंदा पानी घरों में घुस गया है। इससे यहां के लोग काफी परेशान हो रही हैं। लोगों का कहना है कि कई वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। स्लरी का जमा पानी हमेशा घरों में घुस जाता है। इसके कारण कई बार रात जागकर बितानी पड़ती है।

मासस के सबुर गोराई बुधवार को पाथरडीह पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ने मोनेट वाशरी बनाई है, लेकिन कोई कार्य प्लानिंग से नहीं होने के कारण स्लरी व जमा गंदा पानी घरों में घुस जाता है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। मोनेट वाशरी प्रबंधन प्लानिंग करके काम करें तो ये परेशानी नहीं होगी, लेकिन प्रवंधन और प्रशासन के उदासीनता के कारण स्थिति भयावह है।

मोनेट की ट्रांसपोटिंग के कारण भाटडीह सड़क व वाशरी के लोग प्रदूषण से बेहाल हैं। भारी वाहनों से सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। इसकी शिकायत लोगों ने प्रबंधन व प्रशासन से की है। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस समस्या का अविलंब समाधान नहीं हुआ तो वेलोग आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी