Dhanbad: निरसा के बागती टोला में धीरे-धीरे थम रहा है डायरिया का प्रकोप

धनबाद के निरसा में डायरिया का प्रकोप कम होता जा रहा है डेरिया के किस में वृद्धि देखी गई थी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था लोग पहले से इसके प्रति जागरूक भी हुए हैं इन्हीं कारणों से

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:09 AM (IST)
Dhanbad: निरसा के बागती टोला में धीरे-धीरे थम रहा है डायरिया का प्रकोप
निरसा में डायरिया के केस में आई कमी। (जागरण)

जासं, मैथन : निरसा प्रखंड अंतर्गत पांड्रा बागती टोला में धीरे-धीरे डायरिया नियंत्रण में आ रही है। बुधवार को कई दिनों के बाद दरिया के कम मरीज मिले थे। बुधवार को तीन वर्षीय चलोली राय, आठ वर्षीय सोमनाथ पान व 25 वर्षीय मीना थानदार को दस्त एवं उल्टी की शिकायत हुई। गांव में कैंप कर रही स्वास्थ्य टीम  द्वारा इनका का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। वही बुधवार की रात से अभी तक कोई नए मरीज नहीं मिले हैं । बताते चलें कुछ दिन पहले निरसा प्रखंड के पोलकेरा गांव में डायरिया फैल गया था। उससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। वहां तो दो-चार दिन में ही डायरिया काबू में आ गया।  लेकिन पांड्रा के बाद बागती टोला में कहर बनकर टूटा । पिछले एक सप्ताह से यहां डायरिया से लगातार मरीज मिल रहा है। हालांकि अब धीरे धीरे थमने लगा है ।  निरसा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहे हैं। इस कारण डायरिया पर काफी हद तक नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। यदि ग्रामीणों का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो दो-तीन दिनों के अंदर हम लोग पूरी तरह से डायरिया पर नियंत्रण पाने में सफल रहेंगे।

chat bot
आपका साथी