विश्वकर्मा लोडिग प्वाइंट की बंदी व लॉकडाउन से भुखमरी की कगार पर पहुंचे असंगठित मजदूर

धनसार विश्वकर्मा परियोजना लोडिग प्वाइंट की बंदी से सात सौ से अधिक असंगठित मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। दो माह से लॉकडाउन के कारण मजदूरों की हालत और खराब हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:10 AM (IST)
विश्वकर्मा लोडिग प्वाइंट की बंदी व लॉकडाउन से भुखमरी की कगार पर पहुंचे असंगठित मजदूर
विश्वकर्मा लोडिग प्वाइंट की बंदी व लॉकडाउन से भुखमरी की कगार पर पहुंचे असंगठित मजदूर

धनसार : विश्वकर्मा परियोजना लोडिग प्वाइंट की बंदी से सात सौ से अधिक असंगठित मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। दो माह से लॉकडाउन के कारण मजदूरों की हालत और खराब हो गई है। लोडिग प्वाइंट में ट्रक लोडिग का कार्य 16 जनवरी 2018 से युवा बेरोजगार मंच धनसार व मासस के बीच विवाद के कारण बंद है। इसके कारण धनसार के लगभग सात सौ असंगठित मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। बेरोजगारी का दंश झेल रहे इन श्रमिकों को दिहाड़ी मजदूरी की ही एक आशा थी। किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चला रहे थे। वहीं दूसरी ओर लोडिग प्वाइंट को चालू कराने के लिए दोनों गुट के साथ जिला प्रशासन व बीसीसीएल ने कई बार बैठक कर इसे चालू कराने की कोशिश की। लेकिन दोनों पक्षों में समझौता नहीं हो सका। इस कारण आज तक यहां ट्रक लोडिग कार्य बंद है। युवा बेरोजगार मंच के असंगठित मजदूर भी विश्वकर्मा में ट्रक लोडिग करने की मांग कर रहे हैं। वहीं मासस से जुड़े असंगठित मजदूर उनलोगों को बाहरी बताकर यहां काम देने से मना करते आ रहे हैं। हमने अपनी जमीन खोकर यहां ट्रक लोडिग का कार्य पाया है। धनसार प्रबंधन शीघ्र लोडिग प्वाइंट को चालू कर ट्रकों में मैनुअल कोयला लोडिग शुरु कराए।

- सुमन हांसदा, धनसार ट्रक लोडिग का कार्य बंद होने से हमारी रोजी-रोटी छीन गई इै। परिवार को पालने में काफी दिक्कत हो रही है। लोडिग प्वाइंट को शीघ्र चालू कराया जाए।

- शिबू हेंब्रम, धनसार लॉकडाउन में दिहाड़ी का काम भी नहीं मिल पा रहा है। घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। प्रबंधन जल्द यहां ट्रक लोडिग कार्य चालू करा कार्य दें।

-राजकुमार बाउरी, धनसार बीसीसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन जल्द प्रयास कर यहां कार्य ट्रक लोडिग कार्य चालू कराए, ताकि यहां के सैकड़ों असंगठित मजदूरों को रोजगार मिल सके।

- कलावती मंझियाइन, धनसार

chat bot
आपका साथी