Dhanbad Weather Update : काले बादलों ने आसमान को घेरा, और देखते ही देखते भरी दोपहरी में हो गई शाम

Dhanbad Weather Update मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार सामान्य बारिश का अनुपात 661.9 एमएम होना चाहिए जो अब तक 569.1 एमएम है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:16 PM (IST)
Dhanbad Weather Update : काले बादलों ने आसमान को घेरा, और देखते ही देखते भरी दोपहरी में हो गई शाम
Dhanbad Weather Update : काले बादलों ने आसमान को घेरा, और देखते ही देखते भरी दोपहरी में हो गई शाम

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Weather Update बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की सक्रियता बढ़ने के साथ ही आसमान में काले बादल छा गए हैं। इसका प्रभाव झारखंड तक दिख रहा है। धनबाद में बुधवार को भरी दोपहरी ही शाम का नजारा देखने को मिला। गाड़ियों के हेड लाइट जल गए। आसमान में बादल गरज रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

झारखंड के लगभग सभी जगहों पर बारिश की संभावना है। अगले तीन चार दिनों तक मौसम में इसका प्रभाव दिख सकता है। मौसम विज्ञानी कर अनुसार मानसून के बादल पंजाब से बिहार व बंगाल होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहे हैं। इससे जोरदार बारिश का भी अनुमान है। मॉनसून एक्सपर्ट डॉ. एसपी यादव के अनुसार बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर का असर गुरुवार से दिखने की संभावना थी जो आज ही सक्रिय हो गया है। किसानों के लिए भी बारिश राहत लेकर आएगी। 

अब तक 14 फीसद कम बारिश

एक जून से 12 अगस्त के बीच धनबाद में होनेवाली सामान्य बारिश में 14 फीसद की कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार, सामान्य बारिश का अनुपात 661.9 एमएम होना चाहिए जो अब तक 569.1 एमएम है।

रविवार तक का संभावित तापमान बुधवार अधिकतम 34 न्यूनतम 27 गुरुवार अधिकतम 33 न्यूनतम 28 शुक्रवार अधिकतम 32 न्यूनतम 26 शनिवार अधिकतम 33 न्यूनतम 25 रविवार अधिकतम 32 न्यूनतम 26

chat bot
आपका साथी