520 रुपये में बैठकर और 835 में चैन की नींद लेते हुए जाएं धनबाद से गोवा

जसीडीह से वास्को-द-गामा जानेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार से बुकिग शुरू हो गई। धनबाद से वास्को-द-गामा जाने के लिए सेकेंड सीटिग का किराया 535 रुपये चुकाना होगा। स्लीपर में चैन की नींद लेकर सफर करने के लिए 835 रुपये देने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:23 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:23 AM (IST)
520 रुपये में बैठकर और 835 में चैन की नींद लेते हुए जाएं धनबाद से गोवा
520 रुपये में बैठकर और 835 में चैन की नींद लेते हुए जाएं धनबाद से गोवा

धनबाद : जसीडीह से वास्को-द-गामा जानेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार से बुकिग शुरू हो गई। धनबाद से वास्को-द-गामा जाने के लिए सेकेंड सीटिग का किराया 535 रुपये चुकाना होगा। स्लीपर में चैन की नींद लेकर सफर करने के लिए 835 रुपये देने होंगे। अभी सिर्फ 28 सितंबर को चलने वाली ट्रेन में बुकिग शुरू हुई है। इस ट्रेन को नियमित तौर पर चलाने की आधिकारिक घोषणा दक्षिण पश्चिम रेलवे करेगी। दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद के रूट पर एक और ट्रेन :

06397 व 06398 जसीडीह-वास्को-द-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के चलने से गोवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों तक पहुंचने को सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन का रूट जसीडीह से सिकंदराबाद तक दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के जैसा ही होगा। टाइम टेबल भी लगभग ऐसा ही है।

धनबाद से वास्को-द-गामा का किराया व खाली सीटें :

सेकेंड सीटिग - 520 रुपये - 175 सीटें

स्लीपर - 835 रुपये - 237 सीटें

थर्ड एसी - 2200 रुपये - 162 सीटें

सेकेंड एसी - 3220 रुपये - 78 सीटें 06398 जसीडीह-वास्को-द- गामा एक्सप्रेस

जसीडीह - दोपहर 1:15

मधुपुर - दोपहर 1:35

चितरंजन - दोपहर 2:30

बराकर - दोपहर 3:20

धनबाद - शाम 4:15

कतरासगढ़ - शाम 4:42

चंद्रपुरा - शाम 5:23

बोकारो - शाम 6:20

रांची - रात 8:55

वास्को-द-गामा - दोपहर 2:40 झारखंड से गोवा की सीधी ट्रेन यात्रियों को त्योहारी सीजन का तोहफा है। इससे संताल से झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के यात्रियों को गोवा के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। अब जल्द से जल्द इसे नियमित तौर पर चलाने की घोषणा की जाए। प्रेम कटारूका, सदस्य क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्रि समिति दक्षिण पूर्व रेलवे

chat bot
आपका साथी