Dhanbad Judge Murder Case: पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी निलंबित, ऑटो चोरी की दर्ज की थी फर्जी FIR

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई। इस मामले में सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी। एसएसपी संजीव कुमार ने उमेश मांझी को निलंबित कर दिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:46 AM (IST)
Dhanbad Judge Murder Case: पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी निलंबित, ऑटो चोरी की दर्ज की थी फर्जी FIR
पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, चासनाला। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले में लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू हो गई। इस मामले में सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी। एसएसपी संजीव कुमार ने उमेश मांझी को निलंबित कर दिया है। जज को धक्का मारने वाला ऑटो की मालकिन का घर पाथरडीह थाना क्षेत्र में ही है। चालक और उसका सहयोगी भी इसी इलाके के हैं।

सुगनी देवी के ऑटो से जज उत्तम आनंद को 28 जुलाई को धक्का मारा गया था। उसी रात यानी 27 जुलाई की रात सुगनी देवी का ऑटो चोरी होता है। इसकी प्राथमिकी पाथरडीह थाने में दर्ज होती है। इसी मामले में लापरवाही के आरोप में थाना को प्रभारी को निलंबित किया गया है। 

chat bot
आपका साथी