East Central Railway: धनबाद-सिंदरी, गोमो-चोपन और बरकाकाना-डेहरी आन सोन पैसेंजर पटरी पर, एक्सप्रेस का चुकाना होगा किराया

धनबाद से सिंदरी के बीच पहले दिनभर में कई बार पैसेंजर ट्रेन चलती थी। पर अब सिर्फ एक फेरे को ही अनुमति मिली है। सिंदरी पैसेंजर सुबह धनबाद से सिंदरी जाएगी और सुबह ही लौट जाएगी। दोपहर शाम और रात का फेरा अभी शुरू नहीं होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:27 AM (IST)
East Central Railway: धनबाद-सिंदरी, गोमो-चोपन और बरकाकाना-डेहरी आन सोन पैसेंजर पटरी पर, एक्सप्रेस का चुकाना होगा किराया
धनबाद-सिंदरी पैसेंजर समेत तीन सवारी गाड़ियों के परिचालन को हरी झंडी ( सांकेतिक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। तकरीबन डेढ़ साल बाद एक अगस्त से धनबाद सिंदरी पैसेंजर फिर से पटरी पर लौट रही है। रेलवे ने लगातार मांग के बाद इस ट्रेन को हरी झंडी दी है। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दूसरी तरफ रेलवे ने चुपके से इस ट्रेन का किराया तीन गुना तक महंगा कर दिया है। सिंदरी पैसेंजर में पहले जहां धनबाद से सिंदरी के लिए सिर्फ 10 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब धनबाद सिंदरी पैसेंजर में सफर के लिए यात्रियों को न्यूनतम 30 रुपये चुकाने होंगे। रेलवे ने इस ट्रेन का किराया स्पेशल के तौर पर तय किया है। यात्रियों को जनरल टिकट पर सफर की अनुमति तो मिलेगी। पर किराया तीन गुना ज्यादा वसूला जाएगा। गोमो से चोपन और बरकाकाना से डेहरी आन सोन के लिए भी रविवार से पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इन दोनों ट्रेनों में यात्रा के लिए भी एक्सप्रेस का किराया चुकाना होगा।

निम्नलिखित गाड़ियों को पुनःबहाल की जा रही है-

--------------------------------

धनबाद 28.07. 2021

03324 / 03323 धनबाद- सिंदरी टाउन- धनबाद पैसेंजर स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.08. 2021 से अगले आदेश तक प्रारंभ किया जा रहा है। pic.twitter.com/Wns45aEKRo— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) July 28, 2021

सिर्फ एक फेरा लगाएगी ट्रेन, एमएसटी की भी गारंटी नहीं

धनबाद से सिंदरी के बीच पहले दिनभर में कई बार पैसेंजर ट्रेन चलती थी। पर अब सिर्फ एक फेरे को ही अनुमति मिली है। सिंदरी पैसेंजर सुबह धनबाद से सिंदरी जाएगी और सुबह ही लौट जाएगी। दोपहर, शाम और रात का फेरा अभी शुरू नहीं होगा। स्पेशल बनकर चलने और किराये में बढ़ोतरीके कारण इस ट्रेन में एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट की गारंटी भी कम ही है।

निम्नलिखित गाड़ियों का पुनः बहाली किया जा रहा है--

⚡03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.08.2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा।

⚡ 03342 डेहरी ऑन सोन - बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.08.2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा। pic.twitter.com/u3SCX57VOi— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) July 28, 2021

बरकाकाना से आज, डेहरी ऑन सोन से कल

एक अगस्त से बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर पटरी पर लाैट रही है। आज अप में बरकाकाना से डेहरी ऑन सोन तक जाएगी। जबकि वापसी कल से होगी।

निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग विस्तार किया गया है--

⚡ 03343 ने सु बो गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 01.08.21से चोपन तक अगले आदेश तक किया जाएगा।

⚡03344 बरवाडीह-ने सु बो गोमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02.08.21 से चोपन तक अगले आदेश तक किया जाएगा। pic.twitter.com/IHKQGfaMlA— DRM/DHANBAD, ASHISH BANSAL (@drmdhnecr) July 28, 2021

गोमो-बरवाडीह पैंसेंजर को भी हरी झंडी

गोमो-बरवाडीह पैसेंजर को भी हरी झंडी दिखा दी गई है। 1 अगस्त से ट्रेन चलेगी। फिलहाल यह ट्रेन चोपन तक ही जाएगी। 

chat bot
आपका साथी