धनबाद के सलानपुर कोलियरी में अपराधियों ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट ल‍िया

रामकनाली ओपी क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी पांच नंबर भूमिगत खदान में बुधवार की रात सशस्त्र अपराधियों के एक दल ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 120 मीटर केबल लूट कर चलते बने। विरोध करने पर बिजली मिस्त्री गुलाम मुस्तफा पिटाई की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:56 AM (IST)
धनबाद के सलानपुर कोलियरी में अपराधियों ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट ल‍िया
विरोध करने पर बिजली मिस्त्री गुलाम मुस्तफा पिटाई की। (जागरण)

कतरास, जेएनएन: रामकनाली ओपी क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी पांच नंबर भूमिगत खदान में बुधवार की रात सशस्त्र अपराधियों के एक दल ने चार कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 120 मीटर केबल लूट कर चलते बने। विरोध करने पर बिजली मिस्त्री गुलाम मुस्तफा पिटाई की।केबल करने से पानी का डिवाइटरिंग प्रभावित है। इधर पीओ उमेश पंडित, एसीएम राजेंद्र माली सहित ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया तथा सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया। करीब 20-25 अपराधियों का एक दल हाथों में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, फरसा, रेती सहित अन्य घातक हथियार को लेकर रात करीब आठ बजे खदान में घुस गया तथा 19 नंबर लेवल में चार कर्मियों बिजली मोची, सरयू रविदास, गुलाम मुस्तफा तथा मुस्तफा अंसारी को वहीं एक जगह पर बैठा दिया तथा जान मारने की धमकी देकर केबल काटने लगा। चार पीलर का केबल काटने के बाद चलते बने। जाने के समय टेलीफोन का तार काट दिया जिससे खदान के ऊपर सायरन बजने लगी। गार्ड तथा अन्य कर्मी खदान में जाता कि इससे पूर्व ही अपराधी जा चुके थे।

वर्जन

केबल की लूट की घटना घटी है। लिखित शिकायत पुलिस को दी जा रही है।

--- उमेश पंडित, पीओ, सलानपुर कोलियरी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की थी। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। जुवेन गुड़िया, प्रभारी रामकनाली ओपी

chat bot
आपका साथी