ऊंट के मुंह में जीरा... धनबाद को मिले 6250 डोज, आज 30 केंद्रों पर Coronavirus Vaccination; यहां देखें सेंटरों की सूची

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। झारखंड में राजधानी रांची के बाद सबसे ज्यादा धनबाद में कोरोना टीका की आवश्यकता है। लेकिन मांग के अनुसार मुख्यालय से टीका ही नहीं मिल रहा है। इससे लाभुकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 07:43 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 08:17 AM (IST)
ऊंट के मुंह में जीरा... धनबाद को मिले 6250 डोज, आज 30 केंद्रों पर Coronavirus Vaccination; यहां देखें सेंटरों की सूची
धनबाद सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का डोज लेती युवतियां ( फोटो जागरण)।

जागरण संवाददाता धनबाद। धनबाद को 6250 कोरोना रोधी वैक्सीन का डोज मिला है। वैक्सीन मिलने के बाद मंगलवार को जिले के 30 जगहों पर टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं। यहां पर पहला और दूसरा डोज लाभुकों को मिल पाएगा। शहरी टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन स्लाट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं रखी गई है। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डा. विकास राणा ने बताया कि वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण केंद्रों की संख्या 30 की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा। हालांकि धनबाद को प्राप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से टीकाकरण की गति धीमी है। धनबाद सदर सदर अस्पताल - कोविशिल्ड - सभी - 300 रेड क्रॉस - कोविशिल्ड - सभी - 300 पांडरपाड़ा भारत चौक - कोविशिल्ड - सभी - 200 बलियापुर सीएचसी बलियापुर - कोविशिल्ड - सभी - 300 मोबाइल टीम - कोविशिल्ड - सभी - 200 बाघमारा प्रखंड पीएचसी जोगता - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 200 बीसीसीएल आरएच तिलाटांड़ - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 200 सीएचसी बाघमारा - कोविशिल्ड - 45 प्लस - 250 सीएचसी बाघमारा - कोविशिल्ड - 18 प्लस - 350 गोविंदपुर सीएचसी गोविंदपुर - कोविशिल्ड - सभी - 200 मध्य विद्यालय नवाटांड़ - कोविशिल्ड - सभी - 140 मोबाइल टीम - कोविशिल्ड - सभी - 200 झरिया यूसीएचसी सिंदरी - कोविशिल्ड - सभी - 300 मिनी आईटीआई झरिया - कोविशिल्ड - सभी - 300 बीसीसीएल हॉस्पिटल जेलगोड़ा - कोविशिल्ड - सभी - 250 मोबाइल टीम - कोविशिल्ड - सभी - 150 निरसा बीआरसी निरसा सीएचसी - कोविशिल्ड - सभी - 250 डीनोबिली स्कूल मैथन - कोविशिल्ड - सभी - 200 मोबाइल टीम एग्यारकुंड - कोविशिल्ड - सभी - 150 पाथरकुआं पंचायत भवन - कोविशिल्ड - सभी - 200 डुमरकुंडा उत्तर पंचायत भवन - कोविशिल्ड - सभी - 200 टुंडी सीएचसी टुंडी - कोविशिल्ड - सभी - 200 मनियाडीह - कोविशिल्ड - सभी - 100 करमो - कोविशिल्ड - सभी - 200 मोबाइल टीम पूर्वी टुंडी - कोविशिल्ड - सभी - 100 तोपचांची ओल्ड तोपचांची हॉस्पिटल (पहली डोज) - कोविशिल्ड - सभी - 110 एपीएचसी गोमो (पहली डोज) - कोविशिल्ड - सभी - 110 एपीएचसी गोमो (दूसरी डोज) - कोविशिल्ड - सभी - 70 सिंगदाहा पंचायत भवन - कोविशिल्ड - सभी - 110 हरिहरपुर पंचायत भवन - कोविशिल्ड - सभी - 100

chat bot
आपका साथी