Under-19 Cricket बोकारो को तीन विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा धनबाद, सोमवार को जमशेदपुर से मुकाबला

Under-19 Cricket धनबाद की टीम फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में बोकारो को तीन विकेट से हरा दिया। अब सोमवार को फाइनल में जमशेदपुर से मुकाबला होगा।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 07:33 PM (IST)
Under-19 Cricket बोकारो को तीन विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा धनबाद, सोमवार को जमशेदपुर से मुकाबला
Under-19 Cricket बोकारो को तीन विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा धनबाद, सोमवार को जमशेदपुर से मुकाबला

धनबाद, जेएनएन। JSCA Inter District Under-19 Elite Cricket संगम कुमार के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत धनबाद की टीम जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में धनबाद ने बोकारो को तीन विकेट से हरा दिया। अब सोमवार को बोकारो में होने वाले फाइनल में धनबाद की टीम खिताब के लिए जमशेदपुर से भिड़ेगी जो दूसरे सेमीफाइनल में रांची को 62 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है। 

टॉस बोकारो ने जीता और पहले बल्लेबाजी करती हुई पूरी टीम 35.2 ओवरों में 157 रन पर आउट हो गई। हर्षित ने 60 और शिवम कुमार राय ने 43 रनों की उम्दा पारी खेली। अभिषेक यादव और मुकेश कुमार ने 14-14 रन बनाए। धनबाद के संगम कुमार ने 26 पर तीन, आयुष सिन्हा ने 23 पर तीन, मोहित कुमार राय ने 42 पर दो और सचिन यादव ने 30 पर दो विकेट लिए। 

धनबाद के लिए प्रकाश कुमार सिंह (42) और कोनैन कुरैशी (19) ने 11 ओवर में 55 रन जोड़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों की विफलता के बाद अभिषेक कुमार और संगम कुमार की बढिय़ा बल्लेबाजी की मदद से धनबाद  41.1 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बना मैच जीत लिए। अभिषेक 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि संगम ने 26 रन बनाए। बोकारो के अमित कुशवाहा ने 28 और सूरज नायक ने 42 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संगम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार मैच रेफरी काजल दास ने सौंपा। इस अवसर पर डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, अंपायर रमेश कुमार व सौमित्र पटनायक आदि उपस्थित थे। 

दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर ने रांची को 62 रनों से हराया

उधर बोकारो के बीएसएल मैदान में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में जमशेदपुर ने रांची को 62 रनों से हरा दिया। जमशेदपुर ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 195 रन बनाए। एम. नवीन ने 49 नाबाद, अंकित राज ने 44, शरणदीप सिंह ने 19 और सागर मेहता ने 16 रन जोड़े। रांची के ऋषभ राज ने 36 पर तीन, अमित कुमार ने 19 पर दो और राम रौशन शरण ने 29 पर दो विकेट चटकाए।

133 रनों पर सिमट गई रांची की पूरी टीम : बाद में रांची की टीम 38 ओवर में 133 रनों पर सिमट गई। राम रौशन शरण ने 32, गुलशन झा ने 28, अभिनव कुमार ने 20 और वृजेश सोनी ने 20 रन बनाए। राहुल बेरा ने 37 पर तीन, अर्पित यादव ने 19 पर दो और शरणदीप सिंह ने 18 पर दो विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच एम. नवीन चुने गए। 

chat bot
आपका साथी