Indian Railways IRCTC: झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 24 से चलेंगी चार महत्वपूर्ण ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे ( East Central Railway) ने धनबाद-रांची इंटरसिटी रांची-देवघर इंटरसिटी और धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी को 24 जून से चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के परिचालन से झारखंड पश्चिम बंगाल और बिहार के रेल यात्रियों का सफर आसान होगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:31 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 24 से चलेंगी चार महत्वपूर्ण ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे ने झारखंड की चार ट्रेनें चलाने की घोषणा की ( सांकेतिक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर में बंद ट्रेनें एक-एक कर पटरी पर वापस लाैटने लगी हैं। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ( East Central Railway) ने धनबाद-रांची इंटरसिटी, रांची-देवघर इंटरसिटी और धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी को 24 जून से चलाने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।  इन ट्रेनों के परिचालन से झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के रेल यात्रियों का सफर आसान होगा। झारखंड की राजधानी रांची से धनबाद और देवघर के बीच सफर करने वालों के मुश्किलें कम होगी।

24 जून से फिर चलेगी ब्लैक डायमंड, रांची और देवघर इंटरसिटी

पश्चिम बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद हुई ट्रेनें एक-एक कर पटरी पर लौट रही हैं। पहले जहां रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिल गया, वहीं अब धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को भी चलाने की घोषणा हो गई। 24 जून से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस फिर से पटरी पर लौट जाएगी। इस ट्रेन के चलते ही अब धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस की भी जल्द घोषणा होने की संभावना है। बंगाल के साथ-साथ रेलवे ने झारखंड की इंटरसिटी ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा कर दी है। धनबाद से रांची और रांची से देवघर के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेनें भी फिर पटरी पर लौट रही है। मंगलवार को रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। इन ट्रेनों को अब अगले आदेश तक चलाने की अनुमति मिल गई है।

रांची और देवघर इंटरसिटी के चलने से बड़ी आबादी की मुश्किल आसान होगी। धनबाद से रांची पहुंचने के लिए सुबह दो ट्रेनें मिल जाएंगी। धनबाद से सटे गोमो और आसपास के यात्रियों को भी रांची के लिए ट्रेन मिल सकेगी। रांची के साथ ही धनबाद और गोमो से बाबा नगरी देवघर जाने के लिए भी ट्रेन मिलेगी। कब से चलेंगी ट्रेनें 03303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस - 24 जून 03304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस - 25 जून 03320 रांची-देवघर इंटरसिटी एक्सप्रेस - 24 जून 03319 देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 जून 03388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस - 24 जून 03387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस - 25 जून

chat bot
आपका साथी