Dhanbad Rail Division: कोरोना वायरस का रेलवे के खजाना पर जबरदस्त चोट, यात्री आय धड़ाम

धनबाद रेल मंडल को कोरोना की वजह से 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। पिछले साल जनवरी तक जहां धनबाद डिवीजन की यात्री आय 246 करोड़ थी। इस वर्ष गिरकर लगभग 36 करोड़ पर आ गई है। यात्री आय में होनेवाली गिरावट का कारण ट्रेनों का बंद होना है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:34 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:28 PM (IST)
Dhanbad Rail Division: कोरोना वायरस का रेलवे के खजाना पर जबरदस्त चोट, यात्री आय धड़ाम
धनबाद रेल मंडल के राजस्व आय में गिरावट ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। कोरोना काल में बंद हुई यात्री ट्रेनों ने रेलवे को तगड़ा झटका दिया है। यात्री आय से होनेवाली आमदनी बुरी तरह प्रभावित हुई है। अकेले धनबाद रेल मंडल को कोरोना की वजह से 200 करोड़ का नुकसान हुआ है। पिछले साल  जनवरी तक जहां धनबाद डिवीजन की यात्री आय 246 करोड़ थी। इस वर्ष गिरकर लगभग 36 करोड़ पर आ गई है। यात्री आय में होनेवाली गिरावट का कारण ट्रेनों का बंद होना है। अब भी धनबाद से खुलने और गुजरने वाली लगभग दो दर्जन यात्री ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है। रेल मंत्रालय ने भी अब तक बंद ट्रेनों को चलाने को लेकर अपना फैसला नहीं लिया है। ट्रेनें जल्द नहीं चलीं तो रेलवे का घाटा और बढ़ता जाएगा।

कोहरे का असर कम होने के बाद बंद ट्रेनों के चलने की संभावना

रेलवे ने कोहरे की वजह की कई ट्रेनों के फेरे कम किये हैं और कुछ ट्रेनों को पूरे जनवरी तक रद भी किया है। माना जा रहा है कि कोहरे का असर कम होने के बाद ट्रेनें पहले की तरह चलने लगेंगी।

अभी कौन कौन सी ट्रेनें पटरी पर

- गंगा दामोदर एक्सप्रेस

- गंगा सतलज एक्सप्रेस

-धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस

- धनबाद आसनसोल मेमू

-हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

- हावड़ा नई दिल्ली राजधानी

- सियालदह नई दिल्ली राजधानी

-हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

-हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस

-हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस

-कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस

- हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस

- बर्धमान हटिया मेमू

- गोमो खड़गपुर एक्सप्रेस 

- धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस

- हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश

- रांची दुमका इंटरसिटी

- धनबाद रांची इंटरसिटी

- कोलकाता मदार एक्सप्रेस

- हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस

- रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस

- दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस  ट्रेनें जो अब तक नहीं चलीं

- धनबाद हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस

- धनबाद पटना इंटरसिटी

- धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

-  धनबाद झारग्राम मेमू

- धनबाद विष्णुपुर मेमू

- कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस

- सियालदह जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस

- हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस

- हावड़ा आगरा चंबल एक्सप्रेस

- हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस

- सियालदह नई दिल्ली दुरंतो

- कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस

- हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस

- हटिया पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस

- रांची भागलपुर एक्सप्रेस

- मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस

- हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस

- हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस

- रांची जयनगर एक्सप्रेस

- आसनसोल गया ईएमयू

- आसनसोल वाराणसी मेमू

chat bot
आपका साथी