फोटो सेशन के चक्कर में भटिडा फॉल में डूबा मनईटांड़ का युवक

संवाद सहयोगी पुटकी मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिडा फॉल में मनईटांड़ गोल बिल्डिग (माड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:31 PM (IST)
फोटो सेशन के चक्कर में भटिडा फॉल में डूबा मनईटांड़ का युवक
फोटो सेशन के चक्कर में भटिडा फॉल में डूबा मनईटांड़ का युवक

संवाद सहयोगी, पुटकी : मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिडा फॉल में

मनईटांड़ गोल बिल्डिग (माड़ी गोदाम) से पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवकों के लिए रविवार ब्लैक संडे साबित हुआ। नहाने व सेल्फी लेने के चक्कर में युवक अमन कुमार सिन्हा पानी की तेज धार में बह गया। वहीं अमन का दोस्त धीरज साव बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग एवं मुनीडीह ओपी प्रभारी रोशन बाड़ा और एएसआइ नवल डांग घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद अपने इकलौते पुत्र की तलाश में अमन के पिता अजय सिन्हा भी फॉल पहुंचे। ऐसे हुई घटी घटना :

अमन कुमार सिन्हा के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक मनईटांड़ माड़ी गोदाम निवासी धीरज साव व जीत विश्वास ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अमन अपनी बाइक पर मनईटांड़ माड़ी गोदाम से हम दोनों के साथ भटिडा फॉल आया था। हमलोगों ने साथ लाए गए नाश्ता को एक छतरी के नीचे बैठकर खाया। फिर अमन एवं धीरज मुख्य झरना के समीप नहाने लगा। अमन के मोबाइल से जीत फोटो खींचने लगा। नहाने के दौरान अमन पानी के झरना के समीप मीन पर बैठ गया, फिर लेट गया। इसी क्रम में पानी की तेज धार ने अमन को अपनी चपेट में ले लिया। बहते हुए अमन ने साथ में नहा रहे धीरज का पैर पकड़ लिया और दोनों बहने लगे, पर धीरज ने एक चट्टान को पकड़ लिया। इस दौरान अमन का हाथ धीरज के पैर से छूट गया और वह नीचे पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं धीरज को एक अन्य पर्यटक ने सहारा देकर बचा लिया। अमन की तलाश के लिए गोताखोर पानी में उतरे, पर उसका पता नहीं चल पाया।

chat bot
आपका साथी