कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने लगाई चालक और गार्ड छुट्टी पर रोक

धनबाद त्योहारी सीजन में आम तौर पर रेलवे के चालक और गार्ड की छुट्टियों पर रोक लग जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:39 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:39 AM (IST)
कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने लगाई चालक और गार्ड छुट्टी पर रोक
कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने लगाई चालक और गार्ड छुट्टी पर रोक

धनबाद : त्योहारी सीजन में आम तौर पर रेलवे के चालक और गार्ड की छुट्टियों पर रोक लग जाती है। दुर्गापूजा से छठ तक यात्रियों की भीड़ बढ़ने से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलती हैं। नियमित ट्रेनों के साथ त्योहार स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त बोझ के कारण काम का दबाव बढ़ जाता है। रेलवे इस सीजन में रनिग कर्मचारियों को सिर्फ आपातकालीन परिस्थिति में ही छुट्टी पर जाने की अनुमति देती है, पर इस बार परिस्थिति अलग हैं। धनबाद से होकर सिर्फ एक त्योहार स्पेशल ट्रेन सियालदह से हरिद्वार के लिए चलाई गई। फिर भी चालक और गार्ड की छुट्टियों पर पाबंदी बरकरार है। वजह है कोयला परिवहन। देशभर के पावर प्लांटों तक कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने पूरी ताकत झोंक दी है। डिमांड के अनुरूप कोयला भेजे जा रहे हैं। आपात परिस्थितियों में कोयला परिवहन प्रभावित न हो इसके मद्देनजर रेलवे के चालक और गार्ड को छुट्टी पर जाने से रोक दिया गया है। सीनियर डीओएम की मुहर के बाद ही मिलेगी छुट्टी

रनिग कर्मचारियों को छुट्टी के लिए पहले जूनियर अधिकारी या उनके सुपरवाइजर स्तर के अधिकारी से अनुमति मिल जाती थी। अब ऐसा नहीं है। आपात परिस्थितियों में भी छुट्टी के लिए सीनियर डीओएम से अनुमति लेनी होगी। उनकी मंजूरी के बाद ही छुट्टी मिलेगी। रेलवे कंट्रोल में बैठकर अधिकारी कर रहे मानिटरिग धनबाद रेल मंडल कोयला लोडिग का बड़ा हब है। यहां देश के कई हिस्सों के पावर प्लांटों को कोयले की आपूर्ति की जाती है। रेलव बोर्ड से कोयला लदी मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने संबंधी आदेश के बाद डीआरएम आफिस के कंट्रोल रूम में अलग-अलग शिफ्ट में अधिकारी इसकी मानिटरिग कर रहे हैं। ---- एक मालगाड़ी से पहुंच रहा 4000 टन कोयला, पहले से तैयार रह रहे चालक-गार्ड रेलवे के अनुसार, एक मालगाड़ी से तकरीबन 4000 टन तक कोयला एक बार में भेजा जा सकता है। खाली रैक मिलते ही उसे लोडिग प्वाइंट पर भेजने के साथ ही लोडिग होते ही तुरंत रवाना भी किया जा रहा है। शिफ्ट बदलने के लिए चालक और गार्ड पहले से तैयार रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी