बरोरा में अवैध डिपो पर छापा, 60 टन कोयला जब्त

बरोरा बीसीसीएल और स्थानीय पुलिस की ढिलाई से क्षेत्र में कोयला तस्करी पर रोक नहीं लग पा र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:40 PM (IST)
बरोरा में अवैध डिपो पर छापा, 60 टन कोयला जब्त
बरोरा में अवैध डिपो पर छापा, 60 टन कोयला जब्त

बरोरा : बीसीसीएल और स्थानीय पुलिस की ढिलाई से क्षेत्र में कोयला तस्करी पर रोक नहीं लग पा रहा है। जोगता और छाताबाद आठ नंबर के बाद अब बरोरा थाना क्षेत्र में कोयला तस्करी का मामला पकड़ा गया है। सोमवार रात डीएसपी निशा मुर्मू ने बेहरकुदर के मतारी मार्ग में कुछ दूरी पर अवस्थित एक चारदीवारी के अंदर छापामारी की। वहां 60 टन से अधिक कोयला मिला। छापामारी की भनक लग जाने के चलते डिपो संचालन में शामिल लोग और लोडिग मजदूर ट्रक लेकर चलते बने। यह कार्रवाई आधी रात को की गई। डीएसपी ने बरोरा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंगलवार को बरोरा थाना की पुलिस डिपो में पड़े कोयले को जेसीबी के जरिए हाईवा में लोड कर थाना ले गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह कारोबार नवरात्रि के पहले दिन शुरू हुआ था। प्रतिदिन एक-दो ट्रक कोयला बाहर भेजा जा रहा था। स्थानीय लोगों ने डिपो का विरोध किया था और इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी थी। लोगों का कहना था कि गोविंदपुर क्षेत्र के ब्लाक फोर, आकाश किनारी तथा बरोरा इलाके से कोयला टपाकर ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और पिकअप के जरिए वहां लाया जाता था। पुलिस को छापामारी के दौरान सड़क किनारे झाड़ी में काफी संख्या में कोयले से भरी बोरियां मिली। जिसे छापामारी की सूचना पर ढुलाई करने वाले लोग फेंक कर भाग खड़े हुए थे। कैंपस के मालिक के पास पुलिस पहुंचने की सूचना है। हालांकि मालिक ने कैंपस को लीज पर देने की बात कही है। इस संबंध में प्रभारी थानेदार अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने अपने लिखित प्रतिवेदन के आधार पर कैंपस के मालिक तथा अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर व्यापार करने की नियत से चोरी का कोयला जमा करने का आरोप लगा है। फिलहाल अवैध कोयला कारोबारी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी