बासदेवपुर कोलियरी में भयानक आग, केंदुआ बाजार पर बढ़ा खतरा

केंदुआ केंदुआ बाजार से सटे बासदेवपुर कोलियरी के आउटसोìसग प्रोजेक्ट में मंगलवार को अचानक जोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:10 PM (IST)
बासदेवपुर कोलियरी में भयानक आग, केंदुआ बाजार पर बढ़ा खतरा
बासदेवपुर कोलियरी में भयानक आग, केंदुआ बाजार पर बढ़ा खतरा

केंदुआ : केंदुआ बाजार से सटे बासदेवपुर कोलियरी के आउटसोìसग प्रोजेक्ट में मंगलवार को अचानक जोरदार विस्फोट और आवाज के साथ आग और गैस का भयानक रिसाव होने लगा। इससे इलाके में अफरातफरी के साथ दहशत का माहौल कायम है। घटना केंदुआ ग्वाला पट्टी से सटे प्रोजेक्ट के मुहाने पर हुई है। वहीं आग और गैस रिसाव से केंदुआ ग्वाला पट्टी के 40 घरों के साथ केंदुआ चार नंबर और केंदुआ बाजार के उजड़ने का भी खतरा मंडरा रहा है। प्रोजेक्ट से आग के साथ गैस का रिसाव काफी तेजी के ऊपर की ओर दूर-दूर तक हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उराव तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने सुरक्षा के लिए ग्वाला पट्टी के लोगों को फिलहाल अपना बचाव करते हुए वहां से हट जाने की सलाह दी, लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल के पास निगरानी कर रही है। पुलिस ने लोगों से गैस रिसाव स्थल से पांच सौ मीटर दूर रहने की अपील की है।

वहीं इस घटना के तीन घंटे बाद भी बीसीसीएल और आउटसोìसग प्रबंधन के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने और राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं करने को लेकर महिला राजद की जिलाध्यक्ष अनवरी खातून और गुलाम समदानी के नेतृत्व में केंदुआ चार नंबर के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर प्रोजेक्ट का काम बंद करा दिया है। अनवरी खातून ने घटना के लिए बीसीसीएल और आउटसोìसग प्रबंधन पर सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग कर कोयला खनन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिंग से केंदुआ 4 नंबर के कई घरों में दरार पड़ गई है। जब तक वार्ता कर लोगो को सुरक्षा नहीं दी जाएगी, प्रोजेक्ट का काम बंद रहेगा। घटनास्थल पर एएसपी मनोज स्वर्गीयरी ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी