बार एसोसिएशन ने बनाया कोविड हेल्प डेस्क

धनबाद बार एसोसिएशन ने कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं की सहायता के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाया है। द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:01 PM (IST)
बार एसोसिएशन ने बनाया कोविड हेल्प डेस्क
बार एसोसिएशन ने बनाया कोविड हेल्प डेस्क

धनबाद : बार एसोसिएशन ने कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं की सहायता के लिए कोविड हेल्प डेस्क बनाया है। दरअसल 19 अप्रैल को झारखंड बार काउंसिल ने सभी जिले के एसोसिएशन को हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया था। इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय और महासचिव जीतेंद्र कुमार ने बताया कि काउसिल के निर्देश पर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो 24 घटे अधिवक्ताओं की सहायता करेगा। हेल्प डेस्क में कार्यकारिणी सदस्य अभिजीत कुमार साधु, विजय कुमार पाडेय एवं नीतू रानी को रखा गया है जिनका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। कोविड पीड़ित अधिवक्ता अथवा उनके परिजन इन तीनों सदस्यों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन लगातार अस्पताल में भर्ती अधिवक्ताओं व उनके परिजनों के संपर्क में है और उन्हें जरूरी सहायता मुहैया करा रहा है।

कोरोना पीड़ित अधिवक्ता अथवा आíथक समस्याओं से जूझ रहे अधिवक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए धनबाद बार एसोसिएशन ने एडवोकेट केयर फंड भी बनाया है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि एडवोकेट केयर फंड से बैंक खाता खोला गया है, जिसमें सक्षम अधिवक्ता अथवा कोई भी व्यक्ति अधिवक्ता कल्याण के लिए राशि दे सकते हैं। महासचिव ने बताया कि सर्वप्रथम उन्होंने एडवोकेट केयर फंड में पाच एवं कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार त्रिवेदी ने 11 हजार रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील की है कि इस महामारी के समय वह वे लोग आगे आए और एडवोकेट केयर फंड में योगदान दें, ताकि जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मदद मिल सके।

chat bot
आपका साथी