बीसीसीएल वित्त पोषित शिक्षकों को 15 माह से वेतन नहीं, झरिया विधायक के दरवाजे पर किया भिक्षाटन Dhanbad News

आंदोलन के अगले चरण में अब कोलियरी शिक्षक 14 अगस्त 2020 को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवास पर भिक्षाटन करेंगे। आंदोलन में लगभग 60 शिक्षको ने भाग लिया।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:39 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:45 PM (IST)
बीसीसीएल वित्त पोषित शिक्षकों को 15 माह से वेतन नहीं, झरिया विधायक के दरवाजे पर किया भिक्षाटन Dhanbad News
बीसीसीएल वित्त पोषित शिक्षकों को 15 माह से वेतन नहीं, झरिया विधायक के दरवाजे पर किया भिक्षाटन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बीसीसीएल वित्त पोषित स्कूलों के शिक्षकों को पिछले 15 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। कोरोना काल में वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। बार-बार अपील करने के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसके बाद शिक्षकों ने भिक्षाटन आंदोलन का शुभारंभ किया है। कोयला खदान शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को भिक्षाटन किया। 

भिक्षाटन आंदोलन के तहत सोमवार को शिक्षकों ने आरसीएमएस  कार्यालय तथा झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवास रघुकुल पहुंच कर भिक्षा मांगा।  आरसीएमएस महामंत्री एके झा ने तत्काल बीसीसीएल के उच्च पदाधिकारियों से बात कर शिक्षकों के 15  माह से लंबित वेतन भुगतान करने का आग्रह किया। रघुकुल में जनता  मज़दूर संघ के संगयुक्त महामंत्री गुड्डू सिंह (अभिषेक सिंह) तथा बस्ताकोला के जनता  मज़दूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष आरके पाठक, विधायक प्रतिनिधि  सूरज सिंह ने शिक्षकों के प्रति सहानुभुति प्रकट करते हुए यथाशीघ्र वेतन भुगतान करवाने का आश्वासन दिया।

आंदोलन के अगले चरण में अब  कोलियरी शिक्षक 14 अगस्त, 2020 को बाघमारा विधायक  ढुल्लू महतो के आवास पर भिक्षाटन करेंगे।  आंदोलन में लगभग 60 शिक्षको ने भाग लिया । शिक्षकों में  जनार्दन सिंह ,अजय कुमार साव , हर्ष नारयण झा ,गुप्तेश्वर नाथ सिंह ,उदय घोष , रंजीत सिंह ,अशोक श्रीवास्तव ,बालेश्वर महतो ,कैलाश राजभर , निवास कुमार ,अभिषेक राजभर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी