बीएमएस के सम्मेलन में हंगामे के आसार

धनबाद भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला का अधिवेशन मंगलवार को सीसीडब्ल्यूओ सभागार में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 06:07 PM (IST)
बीएमएस के सम्मेलन में हंगामे के आसार
बीएमएस के सम्मेलन में हंगामे के आसार

धनबाद :

भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला का अधिवेशन मंगलवार को सीसीडब्ल्यूओ सभागार में होगा। अधिवेशन को लेकर सरगर्मी है। दरअसल, नई कार्यसमिति के गठन के साथ हाल के दिनों में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ में उठे विवाद का मामला इसमें उठ सकता है। कार्यसमिति का गठन होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। कतरास क्षेत्र में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह की उपस्थिति में लखन लाल महतो द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सुर्खियों में है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष ने बीसीसीएल प्रभारी तक की शिकायत की है। शिकायत मिलते ही कोयला प्रभारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संयुक्त महामंत्री सुभाष माली एवं जिला मंत्री यूसी मिश्रा के बीच हुए विवाद का भी मामला बैठक में उठेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो भारतीय मजदूर संघ जिला सम्मेलन की बैठक में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। मौजूदा समय में जिला अध्यक्ष रामचंद्र पासवान और मंत्री यूसी मिश्रा है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री बृज बिहारी शर्मा और संगठन मंत्री बृजेश कुमार शामिल होंगे। अधिवेशन की सारी रिपोर्ट केंद्रीय समिति को भी सौंपी जाएगी। संगठन सूत्रों ने बताया कि जिला अध्यक्ष बनने के लिए दयानंद पासवान, धर्मजीत चौधरी और एसके वर्मा लाबिग करने में लगे है। संगठन से बाहर किए जाने के बाद लिखित रूप से संगठन विरोधी काम आगे नहीं किए जाने का पत्र लिखने के बाद सीसीडब्ल्यूओ के दिलीप कुमार भी पदाधिकारी बनने में लगे है। इनके साथ कई लोगों को संगठन के बाहर किया गया, लेकिन वापस नहीं हुए है। जिला मंत्री यूसी मिश्रा ने कहा कि सम्मेलन को लेकर तैयारी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी