ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा बाघमारा कालेज

बाघमारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने का कार्य बाघमारा कालेज कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:10 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा बाघमारा कालेज
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा रहा बाघमारा कालेज

बाघमारा : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाने का कार्य बाघमारा कालेज कर रहा है। यह बहुत सराहनीय है। इसके उत्तरोत्तर विकास व प्रगति के लिए बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय प्रबंधन यथासंभव सहयोग करेगा। यह बातें बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के कुलपति सह उतरी छोटानागपुर के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने मंगलवार को बाघमारा कालेज के 42 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग से 40 वर्ष पहले कालेज की नींव रखी गई थी। उस समय लोगों की शिक्षा के प्रति कटिबद्धता का परिणाम है कि आज यह कालेज हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कालेज स्थापना के लिए भूमि दान देने वाले परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कुलपति ने कालेज परिसर में नवनिर्मित फुटबाल मैदान, बैडमिटन कोर्ट व जमीन दाता के शिलापट्ट का उदघाटन किया।

प्राचार्य डा. रंजन कुमार ने कालेज के अब तक के इतिहास व भविष्य की योजनाओं को रखते हुए नेक से मान्यता दिलाने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। समारोह में कुलपति ने कालेज स्थापना के संस्थापक सदस्य शक्ति प्रसाद पांडेय, अशोक मिश्रा, केबी सिंह, मिश्री लाल चौहान, भूमि दाता के स्वजन चितरंजन पांडेय को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके पूर्व कुलपति के साथ बीबीएमकेयू के सीसी डीसी डा. दिलीप गिरी, परीक्षा नियंत्रक डा. सुनील कुमार वर्णवाल, वित्त पदाधिकारी एनसी पूर्ति, सचिव डा. लाल बाबू पलिवार, सहयोजित सदस्य एसकेएल दास, हिमांशु शेखर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मौके पट बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार, प्रधान मीनाक्षी रानी गुड़िया,अशोक लाल, बैजनाथ यादव, प्रो. टीपी पांडेय थे। संचालन प्रो. एके विश्वकर्मा व राजीव पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी