बेलगड़िया, सीएचसी झरिया व अंचल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

धनबाद भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित किए गए लोगों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं देने के लिए उपायुक्त ने बुधवार को बेलगड़िया टाउनशिप के जेआरडीए की टीम के साथ निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:21 PM (IST)
बेलगड़िया, सीएचसी झरिया व अंचल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
बेलगड़िया, सीएचसी झरिया व अंचल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, धनबाद : भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों से बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित किए गए लोगों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं देने के लिए उपायुक्त ने बुधवार को बेलगड़िया टाउनशिप के जेआरडीए की टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के घर जाकर संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि झरिया के अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान प्रभावित लोगों को चरणबद्ध तरीके से बेलगड़िया में बसाने के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसका आज निरीक्षण किया। साथ ही वहां पहले से बसे लोगों की समस्याओं को सुना। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित लोगों को हर सुविधा मिले। मौके पर उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र, अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी बलियापुर, जेआरडीए के अभियंता एवं प्रबंधक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। झरिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिए कई निर्देश : उपायुक्त ने झरिया अंचल कार्यालय में विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन वितरण प्रणाली, जन शिकायतों का निष्पादन, लगान रसीद, निर्गत होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्र एवं अंचल में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवंटित कार्यों से संबंधित प्रगति को देखा। इस दौरान पता चला कि झरिया अंचल अंतर्गत लगभग 10 मौजों में लगान रसीद नहीं कट रहा है। साथ ही रजिस्टर-2 से संबंधित कुछ समस्याएं हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी को नियमानुसार यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के अभाव में कई आवेदनों के आलोक में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में अंचल अंतर्गत समस्याएं आ रही हैं। इसके लिए अंचलाधिकारी को जिला से समन्वय स्थापित कर अभिलेखागार एवं बंदोबस्त कार्यालय से कागजात प्राप्त करने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई आवेदक अपना आवेदन अथवा शिकायत लेकर कार्यालय पहुंचते हैं, तो उन्हें पावती उपलब्ध कराने तथा टोकन नंबर दिया जाए। झरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण : इसके बाद उपायुक्त ने चासनाला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, झरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी में औसतन प्रतिदिन आने वाले मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ओपीडी में चिकित्सकों से इलाज कराने आए हुए मरीजों से संवाद किया। उपायुक्त ने सीएचसी के ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, स्टाफ क्वार्टर सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी