Dhanbad डीआरएम को विधायक का ट्वीट; रेलवे अस्पताल में 10 वेंटिलेटर लगवाएं

डीआरएम साहब! वैश्विक महामारी के प्रभाव से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। रेलवे भी इस लड़ाई में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा में लगी हुई है। पर अफसोस धनबाद रेल मंडल के मुख्यालय में स्थित रेलवे अस्पताल में एक भी वेंटीलेटर नहीं है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:25 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:52 PM (IST)
Dhanbad डीआरएम को विधायक का ट्वीट; रेलवे अस्पताल में 10 वेंटिलेटर लगवाएं
डीआरएम साहब! वैश्विक महामारी के प्रभाव से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं।

धनबाद, जेएनएन: डीआरएम साहब! वैश्विक महामारी के प्रभाव से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं। रेलवे भी इस लड़ाई में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा में लगी हुई है। पर अफसोस धनबाद रेल मंडल के मुख्यालय में स्थित रेलवे अस्पताल में एक भी वेंटीलेटर नहीं है।

मौजूदा परिस्थिति में कोविड-19 के मरीजों लिए वेंटिलेटर आवश्यक है। जितनी जल्द हो सके इस महामारी के मद्देनजर कम से कम 10 वेंटिलेटर रेलवे अस्पताल में लगाया जाए। यह कहना है धनबाद के विधायक राज सिन्हा का। अब तक तो डीआरएम से मिलने विधायक खुद पहुंच जाते थे और मांग पत्र भी सौंपा थे।

मगर कोरोना काल की वजह से विधायक ने डीआरएम को ट्वीट कर वेंटिलेटर लगाने की मांग पेश की है। उन्होंने लिखा है कि धनबाद रेल मंडल राजस्व के मामले में हमेशा ही भारतीय रेल में अपना एक अलग स्थान रखता है। बावजूद यहां के रेलवे हॉस्पिटल में एक भी वेंटिलेटर का ना होना अफसोसजनक है।

डीआरएम के साथ साथ पूर्व मध्य  रेल महाप्रबंधक, रेलमंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई अन्य हस्तियों को भी ट्विटर पर टैग किया है। 

विधायक के ट्वीट पर डीआरएम आशीष बंसल ने फोरम सक्रियता दिखाई है। उन्होंने लिखा है कि रेलवे अस्पताल में दो वेंटिलेटर मौजूद है।आवश्यकतानुसार और भी वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। हालांकि रेलवे अस्पताल में वेंटिलेटर न होने की शिकायत कई  रेल कर्मचारी और उनका परिवार भी कर चुका है। उनका कहना है कि अस्पताल में वेंटिलेटर लगा है पर मरीजों को उसकी सुविधा नहीं मिल पाती है। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि वेंटिलेटर खराब हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी