लीडर स्कूल बनाने की तैयारी पूरी टेंडर का इंतजार, धनबाद को 20.63 करोड़ रुपए की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) धनबाद में लिए गए निर्णय के बाद जिलास्तरीय समिति की अनुशंसा पर 24 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इससे संबंधित टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 02:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 02:53 PM (IST)
लीडर स्कूल बनाने की तैयारी पूरी टेंडर का इंतजार, धनबाद को 20.63 करोड़ रुपए की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इससे संबंधित टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) धनबाद में लिए गए निर्णय के बाद जिलास्तरीय समिति की अनुशंसा पर 24 योजनाओं की तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इससे संबंधित टेंडर जारी कर दिया जाएगा। टेंडर जारी होने के बाद संबंधित स्कूलों को स्मार्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

लीडर स्कूल मैं यह सुविधाएं होंगी मौजूद

आदर्श विद्यालय, लीडर स्कूल के लिए चयनित स्कूल अब जल्द ही स्मार्ट बनेंगे। चयनित सरकारी स्कूलों में पानी की सुविधा के साथ-साथ क्लासरूम, डायनिंग हॉल, असेंबली स्टेज मेन गेट, प्रिंसिपल रूम, पार्किंग शेड, टायलेट रूम, बाउंड्रीवाल, वाटर स्टोरेज टैंक समेत अन्य सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मिलेंगी।

भवन प्रमंडल कार्यकारी एजेंसी नामित

जगजीवन नगर मवि समेत कई स्कूल भवनों की मरम्मत भी होगी। सूत्रों का कहना है कि 20.63 करोड़ रुपए को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल धनबाद को कार्यकारी एजेंसी नामित किया गया है। काम को एकरारनामा के तीन महीने के अंदर पूरा करना है। डीएमएफटी फंड से 40, 30, 20 व 10 फीसदी के रूप में राशि हस्तांतरण किया जाएगा।

इन स्कूलों में होगा काम

हाईस्कूल लोवाडीह, मध्य विद्यालय पांड्राकनाली, प्राथमिक विद्यालय धोबनी गर्ल्स हाईस्कूल, मवि पेटिया धनबाद, आरएमएस पुटकी धनबाद, मवि मुनीडीह पुटकी, पुटकी हाईस्कूल, आरएमएस धोखरा, मवि बरमसिया, मवि जगजीवन नगर, प्लस टू कोलाकुसमा, एलएनवीएम धनसार

chat bot
आपका साथी