Dhanbad: आज रात चलने वाली हावड़ा बाड़मेर का बदल जाएगा रूट, कल लेट से खुलेंगी राजधानी समेत कई ट्रेनें

दिल्ली राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग आज से बदल जाएंगे। यात्रियों के लिए बेहतर होगा सफर शुरू करने से पहले अपने ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर ले लें। वरना उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 01:27 PM (IST)
Dhanbad: आज रात चलने वाली हावड़ा बाड़मेर का बदल जाएगा रूट, कल लेट से खुलेंगी राजधानी समेत कई ट्रेनें
दिल्ली, राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग आज से बदल जाएंगे। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : दिल्ली, राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग आज से बदल जाएंगे। यात्रियों के लिए बेहतर होगा सफर शुरू करने से पहले अपने ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर ले लें। वरना उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। रेलवे ने प्रयागराज रेल मंडल के गाजियाबाद टूंडला रेलखंड पर खुर्जा और सिकंदरपुर स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है और कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जो रास्ते में रुक कर चलेंगी। एक जुलाई की शाम हावड़ा से चलने वाली 12323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट के बजाय इटावा, आगरा कैंट, पलवल और नई दिल्ली होकर चलेगी। 2 जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से पलवल, आगरा कैंट, भंडई और इटावा होकर चलेगी। 2 जुलाई को 12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 170 मिनट लेट से खुलेगी। 2 जुलाई को 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 160 मिनट लेट से खुलेगी।  2 जुलाई को 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 160 मिनट लेट से खुलेगी। 2 जुलाई को 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 150 मिनट लेट खुलेगी।  7 जुलाई को 12282 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 70 मिनट लेट से खुलेगी। 6 और 13 जुलाई को 224 66 आनंद विहार मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस70 मिनट लेट से खुलेगी।  6 और 9 जुलाई को 12815 पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस टूंडला और खुर्जा स्टेशन के बीच 100 मिनट लेट से चलेगी। 5 और 12 जुलाई को 12323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस टूंडला और खुर्जा स्टेशन के बीच 100 मिनट लेट चलेगी।

chat bot
आपका साथी