Dhanbad: आज रात चलने वाली हावड़ा बाड़मेर का बदल जाएगा रूट, कल लेट से खुलेंगी राजधानी समेत कई ट्रेनें
दिल्ली राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग आज से बदल जाएंगे। यात्रियों के लिए बेहतर होगा सफर शुरू करने से पहले अपने ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर ले लें। वरना उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, धनबाद : दिल्ली, राजस्थान समेत देश के विभिन्न रूटों में जाने वाली ट्रेनों के मार्ग आज से बदल जाएंगे। यात्रियों के लिए बेहतर होगा सफर शुरू करने से पहले अपने ट्रेनों की अपडेट जानकारी जरूर ले लें। वरना उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। रेलवे ने प्रयागराज रेल मंडल के गाजियाबाद टूंडला रेलखंड पर खुर्जा और सिकंदरपुर स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए फ्लाईओवर निर्माण के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है और कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जो रास्ते में रुक कर चलेंगी।