आनलाइन योग प्रतियोगिता में धनबाद को छह पदक

बलियापुर अंतर्गत आमटाल पंचायत के वीर दत्ता ने आनलाइन झारखंड राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में धनबाद को छह पदक मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST)
आनलाइन योग प्रतियोगिता में धनबाद को छह पदक
आनलाइन योग प्रतियोगिता में धनबाद को छह पदक

संस, तिसरा : बलियापुर अंतर्गत आमटाल पंचायत के वीर दत्ता ने आनलाइन झारखंड राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। कुछ सप्ताह पहले वीर ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए थे। योगासन स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव विपिन पांडेय ने कहा कि राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में धनबाद को कुल छह मेडल प्राप्त हुए हैं। इसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर व तीन ब्रांज हैं। अंजू दत्ता व दीपशिखा दा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। अनिमेष राय सिल्वर व वीर दत्ता, करुणा कुमारी, रूचि प्रिया ने ब्रांज मेडल प्राप्त किए हैं। विपिन ने कहा कि प्रतियोगिता में धनबाद के बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। एसोसिएशन का उद्देश्य यहां के हर एक खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है, ताकि खेल में परचम लहरा शहर का नाम रोशन करें।

----------------

नवाटांड़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

संस, टुंडी : नवाटांड़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, बच्चों का आधार कार्ड बनवाने, बच्चों का बैंक अकाउंट खुलवाने, स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मवीर कुमार, रामलाल मुर्मू, मेघलाल महतो, शिवलाल कुमार, मुन्नी देवी, शिक्षक पंकज कुमार, पारा शिक्षक विजय कुमार, अशोक सोरेन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी