Indinan Railways News: सरहिंद में इंटरलॉकिंग कार्य से धनबाद रूट की ट्रेनें प्रभावित, 24 से सहारनपुर तक जाएगी गंगा-सतलज

हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि अंबाला रेल मंडल के सरङ्क्षहद स्टेशन पर पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:59 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:59 AM (IST)
Indinan Railways News: सरहिंद में इंटरलॉकिंग कार्य से धनबाद रूट की ट्रेनें प्रभावित, 24 से सहारनपुर तक जाएगी गंगा-सतलज
धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। हरियाणा और पंजाब जानेवाले यात्रियों की मुश्किलें 24 जून से बढऩे वाली है। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) सहारनपुर तक की चलेगी और वहीं से वापस धनबाद लौटेगी। धनबाद होकर चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस और जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी अलग-अलग दिनों में रद कर दिया गया है। हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह होकर चलने वाली पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि अंबाला रेल मंडल के सरङ्क्षहद स्टेशन पर पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए नॉन इंटरलॉङ्क्षकग का काम किया जा रहा है। इस वजह से 30 जून तक इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इन तिथियों तक नहीं जाएगी फिरोजपुर कैंट  03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 जून से 28 जून तक सहारनपुर तक जाएगी। 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस 26 जून से 30 जून तक सहारनपुर से लौटेगी। इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें - 02379 सियालदह-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 25 जून - 02380 अमृतसर-सियालदह जालियां वाला बाग एक्सप्रेस 27 जून - 02357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 26 व 29 जून - 02358 अमृतसर -कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 28 जून व एक जुलाई आसनसोल-जसीडीह रूट की रद और डायवर्ट ट्रेनें - 02325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस 24 जून को वाया चंडीगढ़-मोङ्क्षरडा होकर चलेगी। - 02326 नांगलडैम - कोलकाता एक्सप्रेस 26 जून को मोङ्क्षरडा-चंडीगढ़ होकर चलेगी। - 02317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस वाया चंडीगढ़- साहनेवाल चलेगी। - 02917 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 27 जून - 02918 अमृतसर - कोलकाता एक्सप्रेस 29 जून - 03005 हावड़ा -अमृतसर पंजाब मेल 25 से 29 जून - 03006 अमृतसर-कोलकाता पंजाब मेल 26 से 30 जून - 02331 हावड़ा -जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 25 व 26 जून - 02332 जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस 27 व 28 जून

chat bot
आपका साथी