बंगले-कार वाले रसूखदार भी राशन की लूट में शामिल, इनकम टैक्स एवं GST रिटर्न भरने वालों ने भी बनवा रखा था कार्ड Dhanbad News

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने 30 अयोग्य राशन कार्ड धारकों की पहचान की है। इनमें बीसीसीएल से लेकर बड़े रसूखदार शामिल है जो कि हर साल सरकार को इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 01:51 PM (IST)
बंगले-कार वाले रसूखदार भी राशन की लूट में शामिल, इनकम टैक्स एवं GST रिटर्न भरने वालों ने भी बनवा रखा था कार्ड Dhanbad News
बंगले-कार वाले रसूखदार भी राशन की लूट में शामिल, इनकम टैक्स एवं GST रिटर्न भरने वालों ने भी बनवा रखा था कार्ड Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी में जरुरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने वाले खाद्य आपूर्ति विभाग ने काम शुरू कर दिया है। विभाग ने लगभग चार माह बाद अयोग्य राशन कार्ड धारकों की शिनाख्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। रविवार तक विभाग ने 30 अयोग्य राशन कार्ड धारकों की पहचान की है। इनमें बीसीसीएल से लेकर बड़े रसूखदार शामिल है, जो कि हर साल सरकार को इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं। विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू ने जांचोपरांत ऐसे 30 अयोग्य राशन कार्ड धारियों को नोटिस भेजा है।

उन्होंने बताया कि सभी अयोग्य राशन कार्डधारियों का राशन उठाव किया जाना खाद्य सुरक्षा अधिनियम झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2019 के कंडिका-7 में उल्लेखित दंडात्मक प्रावधान के अधीन है। इन राशनकार्ड धारकों से बाजार मूल्य के साथ 12 प्रतिशत ब्याज लगाकर रकम की वसूली की जाएगी। रकम नहीं जमा करने पर उन पर प्राथमिकी एवं सर्टिफिकेट केस भी किया जाएगा। सभी अयोग्य राशन कार्डधारियों ने जितना भी राशन उठाया है, उसका पूरा विवरण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने बताया कि सभी राशन कार्ड धारी इनकम टैक्स एवं जीएसटी रिटर्न भी भरते हैं, जो स्पष्ट दर्शाता है कि वे धनी एवं सक्षम व्यक्ति हैं। डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि कई धारक पेंशनधारी भी हैैं। सभी के पास बंगले और लग्जरी कार हैं। उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया का दायरा बढ़ाया जाएगा। ताकि, लाइन में लगे लोगों को भी राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा।

इन अयोग्य राशन कार्डधारियों को भेजा गया नोटिस

खुशबू कुमारी-202007020600, लिखिया देवी-202001719377, सुलोचना देवी-202001719378, नवल किशोर चौबे-202005612677, सुरेश मंडल-202006966339, बालिका देवी-202005611358, अर्चना देवी-202001719379, सलाउद्दीन अंसारी-202001705585, अलिमुद्दीन अंसारी-202006598624, ऊषा कुमारी-202001710360, शीला देवी-202001611325, गंगाराम मंडल-202006673887, पूनम देवी-202005238603, किशोर कुमार पाठक-202006885701, ऊषा देवी-20200152715, लक्ष्मी राय-202001527914, अमिता देवी-202001535156, सौदागर यादव-202007035838, मीरा देवी-202007033316, पवन कुमार वर्मा-202001538224, चंदू हाजरा-202007102964, विनोद कुमार इटवालिया-202007198809, गायत्री देवी-202007036067, राधिका देवी-202006996950, सुनीता देवी-202007198064, डी जायसवाल-202001601762, रंजू मित्तल-202007195653, प्यारी देवी-202007195114, सुमित्रा देवी-202007145371 तथा मनोज दास के पास दो राशन कार्ड नंबर 202006627826 एवं 202006646629 को नोटिस भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी