Dhanbad ज‍िला डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने किया पौधारोपण

जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन धनबाद शाखा की ओर से सोमवार को रानी रोड भूदा में गव्य विकास कार्यालय कैंपस में एक सौ फलदार वृक्ष आम कटहल जामुन नीम महुआ आदि के के पौधे लगाए गए। ताकि हमारे पर्यावरण में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन हो।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:52 PM (IST)
Dhanbad ज‍िला डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने किया पौधारोपण
हमारे पर्यावरण में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन हो। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन धनबाद शाखा की ओर से सोमवार को रानी रोड भूदा में गव्य विकास कार्यालय कैंपस में एक सौ फलदार वृक्ष आम, कटहल, जामुन, नीम, महुआ आदि के के पौधे लगाए गए। ताकि हमारे पर्यावरण में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन हो। धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की ओर से पुरे जिले भर में प्रत्येक शाखाओं में लगभग 600 वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगो से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी अन्य शुभ अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगानें चाहिए। पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना महामारी विस्तार रूप ले रही है। और ऑक्सीजन की कमी के कारण महामारी फैल भी रही है। पेड़ पौधों की कमी के कारण धीरे धीरे जल स्तर भी नीचे चला जा रहा है। वृक्ष लगाने के बाद उसकी देख रेख भी करना हमारी जिम्मेवारी है। मौके पर मुख्य रूप से सोना संन्याल, अनील गुप्ता, नीरज कुमार शाहा, संजय कुमार, शेखर कुमार, भगत जी भगत, रंजीत रजक, अशोक पंडित, राजेश केशरी, शुशील कुमार श्रीवास्तव, तापस भट्टाचार्य, द्वारका प्रसाद तिवारी, कनवर गोप, दिनेश मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी