हाई प्रायोरिटी प्रोजेक्ट है जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना, अब हर माह होगी समीक्षा

उपायुक्त संदीप सिंह ने जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड से इनटेक वाल्व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पंप हाउस संप पंप-मोटर इत्यादि के प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जामाडोबा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट द्वारा जामाडोबा से झरिया तक पेयजल आपूर्ति करनी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:55 PM (IST)
हाई प्रायोरिटी प्रोजेक्ट है जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना, अब हर माह होगी समीक्षा
झरिया जलापूर्ति योजना की समीक्षा करते उपायुक्त संदीप सिंह ( फोटो साैजन्य)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना हाई प्रायरिटी प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में आने वाली विभिन्न प्रकार की बाधा को दूर करने के लिए जिला प्रशासन, झमाडा तथा झरिया मास्टर प्लान की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। जिसमें पाइप लाइन की एलाइनमेंट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। योजना को समय पर पूरा करने के लिए एक वेंडर से पाइप खरीदने की निर्भरता समाप्त कर नगर विकास विभाग से अधिकृत अन्य वेंडरों से पाइप खरीदे जाएंगे। योजना पूरी होने के बाद संवेदक 5 साल तक इसका मेंटेनेंस करेंगे। पुराने मोटर और पंप को प्राथमिकता देकर बदला जाएगा। जहां आवश्यकता होगी वहां केबल और पैनल्स को भी बदला जाएगा। प्रत्येक माह योजना की समीक्षा की जाएगी। पीडब्ल्यूडी, एनएच सहित जिस विभाग से एनओसी की आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध कराया जाएगा। यह बातें सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जामाडोबा-झरिया पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा करते हुए कही।

बैठक के दौरान उन्होंने जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड से इनटेक वाल्व, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, संप, पंप-मोटर इत्यादि के प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। जामाडोबा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट द्वारा जामाडोबा से झरिया तक पेयजल आपूर्ति करनी है। इसके लिए इनटेक वाल्व, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, 385 किलोमीटर पाइप लाइन, 7 पंप हाउस, 7 संप और कुछ पुराने पंप मोटर को बदलना है। पाइपलाइन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा सिविल कार्य प्रगति पर है। जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2022 तक योजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, झमाडा के सहायक अभियंता पंकज कुमार झा, तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ला, एलडी त्रिपाठी, जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक रमेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे।

chat bot
आपका साथी