हर हाल में हो वंचित बच्चियों का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन

अब किसी भी वंचित बच्ची का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर जिला के उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुआ अतिरिक्त नामांकन भी लेने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:48 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:48 AM (IST)
हर हाल में हो वंचित बच्चियों का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन
हर हाल में हो वंचित बच्चियों का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन

जागरण संवाददाता, धनबाद : अब किसी भी वंचित बच्ची का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर जिला के उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुआ अतिरिक्त नामांकन भी लेने को कहा है। उपायुक्त कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति और उनमें नामांकित हुई बच्चियों की संख्या को लेकर समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान किसी भी प्रखंड में सीटों के खाली रहने पर पड़ोस के प्रखंडों की रहनेवाली बच्चियों का नामांकन कर सीट भरने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा को सरकार ने बुनियादी जरूरतों में एक मानकर सबको शिक्षा पाने का अधिकार दिया है। ऐसे में कोई भी विद्यालय प्रबंधन सीटें खाली रहने पर अन्यान्य कारणों से नामांकन लेने से इंकार नहीं कर सकता। खासकर वंचित वर्ग से आनेवाली बच्चियों का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाना सरकारी विभागीय अधिकारियों का दायित्व है। बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में खाली सीटों की सूची देने तथा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) से आने वाली बच्चियों का सीट फुल होने के बाद भी एडमिशन लेने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर कस्तूरबा विद्यालय में वैकेंसी की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। नामांकन और कक्षानुसार वैकेंसी की सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराई जाएगी। वहीं कई कस्तूरबा विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं की अव्यवस्था पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि वे कभी भी, किसी भी प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय का भौतिक सत्यापन कर सकते हैं। बैठक में दौरान एडीएम ला एंड आर्डर, धनबाद सांसद के शिक्षा प्रतिनिधि, टुंडी विधायक के साथ-साथ झरिया, धनबाद तथा सिदरी विधायकों के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी