उपायुक्त ने की सरकारी आवास योजनाओं की समीक्षा

जागरण संवाददाता धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सरकारी आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:46 PM (IST)
उपायुक्त ने की सरकारी आवास योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त ने की सरकारी आवास योजनाओं की समीक्षा

जागरण संवाददाता, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सरकारी आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने प्रगति रिपोर्ट को संतोषजनक बताते हुए कहा कि बैठक के दौरान इसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को योग्य लाभुकों तक पहुंचाने एवं उन्हें लाभान्वित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के 118 पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एसईसीसी सूची के अनुरूप सभी लाभुकों को जिले में आवास उपलब्ध कराया जा चुका है। साथ ही इस योजना के तहत अब तक कुल 33,581 आवास का निर्माण कराया जा चुका है। इस वर्ष 11,658 लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। हालांकि इस दौरान उपायुक्त ने इस योजना को लेकर कई जगहों से गड़बड़ी की शिकायतें भी मिलने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि कई स्थानों से योग्य लाभुकों को छोड़कर अयोग्य लाभुकों को आवास प्रदान किए जाने की सूचना और शिकायतें आई हैं। अत: योग्य लाभुकों के चयन से लेकर छूटे हुए लाभुको की पहचान के लिए एक अभियान चलाकर जांच कराई जाएगी। ताकि पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी