सदर अस्पताल बनेगा नन कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता धनबाद सामान्य परिस्थितियों में अब सदर अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा। जो भी कोविड मरीज वहां इलाजरत हैं उन्हें जल्द ही पास के किसी कोविड अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:10 AM (IST)
सदर अस्पताल बनेगा नन कोविड अस्पताल
सदर अस्पताल बनेगा नन कोविड अस्पताल

जागरण संवाददाता, धनबाद : सामान्य परिस्थितियों में अब सदर अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा। जो भी कोविड मरीज वहां इलाजरत हैं, उन्हें जल्द ही पास के किसी कोविड अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के दौरान सिविल सर्जन को इससे संबंधित निर्देश दिया। उपायुक्त कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सदर अस्पताल में चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आइसीयू वार्ड एवं नन आइसीयू वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जानकारी ली। अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल परिसर में कई संरचनाएं बेकार पड़ी हुई है। जिनका कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया है। अब ऐसी संरचनाएं इस्तेमाल करने की हालत में भी नहीं दिख रहीं। ऐसे में इनको हटा कर कुछ बेहतर संरचना खड़ी की जा सकती है, जिससे उनका सदुपयोग किया जा सके। इस संबंध में सिविल सर्जन को पूरे परिसर का निरीक्षण कर बेकार पड़े संरचनाओं को हटाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उनको भवन निमार्ण विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में मात्र दो मरीज आइसीयू में तो नन आइसीयू में मात्र एक ही मरीज भर्ती मिले। पूछने पर सिविल सर्जन द्वारा संक्रमित मरीजों के भर्ती होने के कारण अस्पताल में ओपीडी का संचालन नहीं किए जाने की जानकारी दी गयी। जिसके कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज नहीं हो पाने की बात सामने आई। इसलिए उन्हें निर्देश दिया गया कि यहां भर्ती कोरोना मरीजों को नजदीक के किसी दूसरे कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें तथा सदर अस्पताल में नन कोविड मरीजों का उपचार प्रारंभ करें। उपायुक्त ने आक्सीजन मैनीफोल्ड, प्लांट, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी