COVID-19 : धनबाद क्रिकेट संघ ने पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में किया डोनेट, पहले भी जरूरतमंदों के लिए सौंपी थी राहत सामग्री

COVID-19 धनबाद क्रिकेट संघ ने कोरोना महामारी को लेकर 50 हजार रुपये पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। 25-25 हजार की राशि दोनों फंड में दिए जाएंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 07:56 PM (IST)
COVID-19 : धनबाद क्रिकेट संघ ने पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में किया डोनेट, पहले भी जरूरतमंदों के लिए सौंपी थी राहत सामग्री
COVID-19 : धनबाद क्रिकेट संघ ने पीएम केयर्स व मुख्यमंत्री राहत कोष में किया डोनेट, पहले भी जरूरतमंदों के लिए सौंपी थी राहत सामग्री

धनबाद, जेएनएन। धनबाद क्रिकेट संघ ने कोविड-19 महामारी से उपजे संकट को देखते हुए 50 हजार रुपये पीएम केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। बुधवार को मैनेजिंग कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 25-25 हजार की राशि दोनों फण्ड में दिए जाएंगे। इसके पहले भी डीसीए ने धनबाद के एसएसपी कौशल किशोर को जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री सौंपी थी।

दोनों पदाधिकारियों ने जिले के सभी खिलाड़ियों से अपील की कि संकट के इस काल में वे घर पर रहें। सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्येय वाक्य हमेशा याद रखें- जान है तो जहान है। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि अंपायर और स्कोरर संघ से एडवांस ले सकते हैं। इसके लिए महासचिव को व्हाट्सएप पर आवेदन देना होगा। राशि सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मीटिंग में मौजूदा क्रिकेट सत्र पर भी चर्चा की गई। महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा सत्र में अभी भी लगभग 150 मैच बचे हैं। सामान्य स्थिति में अप्रैल के अंत तक हमारे टूर्नामेंट समाप्त हो जाता। किंतु अभी हमारा ध्यान मैच आयोजन पर नहीं है बल्कि इस आपदा से बचाव पर है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही आगे की क्रिकेट गतिविधियों के बारे में विचार किया जाएगा।

बैठक में इनके अलावा वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, धर्मेन्द्र कुमार, संजय कुमार, रविजीत सिंह डांग, संजीव राणा, अरविंद महता, राजन सिन्हा, द्वारिका तिवारी, सुनील कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी