Dhanbad Corona Update : टुंडी विधायक के संपर्क में आए भाई-पत्नी समेत 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, मथुरा ने ली राहत की सांस

Dhanbad Coronavirus Update कोरोना वायरस से संक्रमित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद के लिए एक अच्छी खबर है। उनके संपर्क में आने वाले करीब 70 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:11 PM (IST)
Dhanbad Corona Update : टुंडी विधायक के संपर्क में आए भाई-पत्नी समेत 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, मथुरा ने ली राहत की सांस
Dhanbad Corona Update : टुंडी विधायक के संपर्क में आए भाई-पत्नी समेत 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, मथुरा ने ली राहत की सांस

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्व मंत्री और टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर है। विधायक के संपर्क में आने वाले करीब 70 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसमें उनके सभी भाई, पत्नी, बेटे आदि की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही राजगंज, टुंडी और धनबाद के संपर्क में आए झामुमो कार्यकर्ता भी नेगेटिव निकले हैं। बाघमारा के बीडीओ और सीओ भी नेगेटिव पाए गए हैं। रविवार को इन सभी की रिपोर्ट भी जारी की गई। रिपोर्ट आने के बाद कार्यकर्ताओं ने राहत में देखी गई।

सेंट्रल अस्पताल में भर्ती हैं विधायक : फिलहाल विधायक मथुरा प्रसाद महतो सेंट्रल अस्पताल (कोविड-19 अस्पताल) में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति सामान्य है। रिपीट टेस्ट के लिए उनका स्वाब भी लिया जा रहा है।

अस्पताल से ले रहे कार्यकर्ताओं का हाल : विधायक मथुरा अस्पताल से ही अपने शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। अपने सेहत के बारे में अपने कार्यकर्ताओं को जानकारी दे रहे हैं। कार्यकर्ता भी लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं। उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विधायक ने भी राहत की सांस ली है। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी