Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार, अब तक 5517 ने दी वैश्विक महामारी को मात

जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6014 जरूर हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 5517 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 417 है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:40 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: धनबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार, अब तक 5517 ने दी वैश्विक महामारी को मात
कोरोना के एक्टिव मरीजों का इलाज धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update दुर्गा पूजा के उल्लास के बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर है। जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या अब छह हजार के पार हो गई है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में 6014 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को भी 24 नए मरीज मिले। जिला प्रशासन के विशेष जांच अभियान में 15 मरीज मिले तो दो अस्पतालों की जांच में नौ नए मरीज मिले। शहर के अलावा अब कोलियरी क्षेत्रों में भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

यहां मिले मरीज

धनबाद : केंदुआडीह में एक, गोधर में दो, पुटकी में दो, शांति निकेतन में चार, डुमरियाटांड़ में एक, मनईटांड़ में दो, शमशेर नगर में एक, स्टील गेट में एक, हीरापुर में एक

झरिया : डिगवाडीह में एक

टुंडी : टुंडी बाजार में एक

निरसा : लक्खीपुर में एक

अन्य क्षेत्रों में : तीन

5517 लोग हो चुके ठीक

जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6014 जरूर हो गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 5517 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 417 है। कोरोना से अब तक यहां 80 लोगों की जान भी जा चुकी है। 

chat bot
आपका साथी