Dhanbad Coronavirus News Update : कंट्रोल में नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमितों की संख्या पांच हजार; जानें ताजा हाल

वैश्विक महामारी कोरोना को हराकर 25 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया। उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:28 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update : कंट्रोल में नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, संक्रमितों की संख्या पांच हजार; जानें ताजा हाल
कोरोना को पराजित करने के बाद रेलवे के क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भूली में विजयी मुद्रा में खड़े स्वस्थ लोग।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update  धनबाद में लगातार कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं। रविवार को भी जिले में 32 मरीज पाए गए। जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान में 18 मरीज मिले। वहीं, सामान्य जांच में 14 मरीज मिले। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में रविवार को कम मरीज मिले। कोयला नगर में पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। कोयला नगर में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहे है। इलाके में अब तक 150 से ज्यादा संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके साथ बैंक मोड़, सिविल कोर्ट, धनबाद सदर से भी एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। देर रात सभी संक्रमित मरीजों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी रही। 

अब संक्रमण केस पांच हजार के करीब

धनबाद में कोरोना का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच चुकी है। 4930 के आसपास लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक 4 हजार लोग कोरोना को हरा चुके हैं। 62 लोगों की जान जा चुकी है। लगभग 650 एक्टिव मरीज हैं। 

कोरोना को हराकर 25 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक महामारी कोरोना को हराकर 25 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया। उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी