Dhanbad Coronavirus News Update: डीसी के नजदीक पहुंचा कोरोना, गार्ड के बाद ड्राइवर पॉजिटिव, धनबाद में अब तक 1725 केस

Dhanbad Coronavirus News Update डीसी का ड्राइवर बाहर छुट्टी पर गया था। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:51 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: डीसी के नजदीक पहुंचा कोरोना, गार्ड के बाद ड्राइवर पॉजिटिव, धनबाद में अब तक 1725 केस
Dhanbad Coronavirus News Update: डीसी के नजदीक पहुंचा कोरोना, गार्ड के बाद ड्राइवर पॉजिटिव, धनबाद में अब तक 1725 केस

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update उपायुक्त उमाशंकर सिंह के आसपास भी कोरोना दस्तक दे रहा है। उपायुक्त आवास का गार्ड, रसोइया और सफाईकर्मी के बाद अब ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वैसे उपायुक्त कार्यालय और आवासीय कार्यालय के कोरोना संक्रमितों की संख्या जोड़ दी जाए तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा होगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि उपायुक्त का ड्राइवर छुट्टी पर था। उसके आने के बाद कोरोना जांच कराई गई। वह पॉजिटिव निकला। उपायुक्त ड्राइवर के संपर्क में नहीं थे। दूसरी तरफ धनबाद में 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

धनबाद में कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त के ड्राइवर, पुलिस लाइन के 14 जवान सहित जिले में 87 नए संक्रमित मिले। वहीं भूली ओपी में दूसरे दिन भी छह जवान संक्रमित मिले। केवल शहर में ही 50 संक्रमित मिले। धैया में तीन संक्रमित पाए गए। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1725 पार हो गयी है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 400 के आसपास हो गयी है। कुल 25 की मौत हुई है। डीसी के ड्राइवर बाहर छुट्टी पर गए थे। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उन्हें कोरोना वायरस की जांच करने की सलाह दी गई। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई। इसके बाद चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके संपर्क में ऑफिस में कोई नहीं आया था।

भूली ओपी में कई संक्रमित

पांच दिन पहले भूली ओपी प्रभारी संक्रमित पाए गए थे। गुरुवार को 4 जवान पॉजिटिव मिले। अब शुक्रवार को 6 जवान और संक्रमित पाए गए हैं।

पुलिस लाइन में एक बार फिर संक्रमण

पुलिस लाइन में एक बार फिर संक्रमण से अधिकारी सकते में आ गए हैं। पुलिस लाइन के 14  अफसर और जवान संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी