Dhanbad Coronavirus News Update: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कोरोना, जीएमपी कोविड अस्पताल में भर्ती

Dhanbad Coronavirus News Update बीसीसीएल के GM perosonal की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोयला भवन में सैकड़ों के संक्रमित होने की आशंका है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:32 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कोरोना, जीएमपी कोविड अस्पताल में भर्ती
Dhanbad Coronavirus News Update: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में कोरोना, जीएमपी कोविड अस्पताल में भर्ती

धनबाद, जेएनएन। BCCL GM perosonal corona test report positive: कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय कोयला भवन (Corona in Koyla Bhawan at BCCL headquarters) में भी कोरोना प्रवेश कर गया है। बीसीसीएल के GM perosonal की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद कोयला भवन में हड़कंप मच गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी जीएम कार्मिक के संपर्क में आते हैं। वे सीधे सीएमडी के भी संपर्क में रहते हैं।

बीसीसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक ने पिछले दिनों दो-दो बार कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया था। धनबाद में बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल को ही कोविड अस्पतास का रूप दिया गया था। कार्मिक महाप्रबंधक का दफ्तर कोयला भवन के प्रथम तल पर है। कोयला भवन में काम करने वाले ज्यादातर अधिकारी उनके संपर्क में आए हैं। निदेशक कार्मिक, सीएमएस जीएम प्रशासनिक,  सीएसआर लीगल विभाग,  भू-संपदा विभाग, सीएसआर विभाग दर्जनों विभाग सीधे महाप्रबंधक कार्मिक से संपर्क में रहते हैं। अब सभी विभागों में काम करने वालों को कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है। 

महाप्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने से कई श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि भी जांच के दायरे में आ गए हैं। क्योंकि महाप्रबंधक श्रमिकों की समस्याओं का निपटारा सीधे करते हैं। श्रमिक समस्याओं को लेकर श्रम संगठन के नेताओं का जमावड़ा प्रतिदिन उनके कार्यालय में लगा रहता है। हाल के दिनों में कई बैठकें हुई जिसमें श्रमिक संगठनों के नेताओं ने शिरकत की थी।

chat bot
आपका साथी