Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 81 सीआइएसएफ जवान व उनके परिजन हुए संक्रमित, 21 एक्टिव केस

बीसीसीएल में 25 सौ जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया है। उनके साथ उनके परिवार के 1047 सदस्यों की भी जांच की गई है। बीसीसीएल में कुल 3547 लोगों की कोरोना जांच हुई है। मैथन में 98 जवान व उनके परिवार के 20 सदस्यों की जांच हुई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:19 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:19 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: अब तक 81 सीआइएसएफ जवान व उनके परिजन हुए संक्रमित, 21 एक्टिव केस
धनबाद में बाहर से आने वाले सीआइएसएफ जवान ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीसीसीएल, मैथन व पंचेत डैम की सुरक्षा में तैनात जवानों, अधिकारियों व उनके परिजनों को कोरोना जांच के साथ साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रबंधन गंभीर है। 22 फरवरी से लेकर अबतक 2722 जवानों और उनके 1106 परिजनों का कोविड टेस्ट किया  गया है। कुल 3828 लोगों की जांच की गई है। इसमें  68 जवान व उनके 13 परिजन कोरोना से संक्रमित पाए गए है। अभी 16 जवान व उनके पांच परिजन संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। एक जवान की मौत भी कोरोना से हुई है। ज्यादातर छुट्टी से लौट कर आने वाले जवान ही संक्रमित पाए जा रहे हैं। बाहर से आनेवाले जवानों को रखने के लिए नौ स्थानों पर क्वराटांइन सेंटर बनाया गया है।

बीसीसीएल में 25 सौ जवान का किया गया टेस्ट

बीसीसीएल में 25 सौ जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया है। उनके साथ उनके परिवार के 1047 सदस्यों की भी जांच की गई है। बीसीसीएल में कुल 3547 लोगों की कोरोना जांच हुई है।

मैथन व पंचेत में भी संक्रमित जवान का हुआ इलाज

मैथन में 98 जवान व उनके परिवार के 20 सदस्यों की जांच हुई है, जबकि पंचेत में 124 जवान व 39 परिजनों की जांच हुई है।

जवानों व उनके परिवार को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है। किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान हर स्तर पर है।
पी रमण, डीआइजी, सीआइएसएफ

chat bot
आपका साथी