Dhanbad Coronavirus News Update: 50 प्रतिशत कोरोना जांच शिविर में नहीं मिले एक भी संक्रमित, 7059 लोगों की जांच में 83 पॉजिटिव

Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद में डंडे पर कोरोना टेस्ट हो रहा है। राह चलते लोगों को पुलिस रोक रही है। उनपर कोरोना जांच कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है। अस्पताल के सामने से गुजरते लोगों को पकड़ लिया जा रहा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:58 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:25 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: 50 प्रतिशत कोरोना जांच शिविर में नहीं मिले एक भी संक्रमित, 7059 लोगों की जांच में 83 पॉजिटिव
राजगंज में जीटी रोड पर कोरोना जांच के लिए राहगीरों को रोकती पुलिस।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए धनबाद में RAT special drive जारी है। इसके लिए विशेष कैंप लगाकार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इस दाैरान बल प्रयोग भी किया जा रहा है। सड़क से गुजरते लोगों को रोका जा रहा है। पुलिस कोरोना जांच कराने के लिए दबाव डाल रही है। सोमवार को रांजगंज में जीटी रोड से गुजरते लोगों को पकड़-पकड़ कर कोरोना टेस्ट किया गया। इस दाैरान लोगों को पुलिस डंडे से डरा रही थी।

धनबाद के उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से विगत 15 सितंबर से लगातार जारी रेपिड एंटीजन टेस्ट स्पेशल ड्राइव के तहत सोमवार को 36 स्थानों पर 7059 लोगों की जांच की गई। जांच में 18 (50%) स्थान पर सभी लोगों का टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव रहा। वहीं 18 जगहों पर 83 (1.2%) लोग संक्रमित पाए गए। सबसे अधिक पोजिटिव केस बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल डुमरा तथा भौंरा अस्पताल में मिले। डुमरा में 637 लोगों की जांच में 12 तथा भौंरा में 200 लोगों की जांच में 11 संक्रमित मिले।

जीवीटी केंदुआडीह में 388 में 7, कुस्तौर रीजनल अस्पताल 285 में आठ, गोंदुडीह डिस्पेंसरी 359 में तीन, मुनिडीह दुर्गा मंदिर 260 में 5, लोदना डिस्पेंसरी 361 में चार, जेलगोरा रीजनल हॉस्पिटल 253 में 5, मिडिल स्कूल पिठाकियारी में 47 में एक, सामुदायिक भवन सीतलपुर 85 में एक, मिडिल स्कूल खोखरा पहाड़ी 410 में तीन, पीएचसी राजगंज 267 में तीन, हाई स्कूल प्रधानखंटा 232 में एक, ऑफिसर क्लब सिंदरी 164 में 7, सीएचसी बलियापुर 75 में दो, सीएचसी गोविंदपुर 130 में से 3, चिरकुंडा चेकपोस्ट 500 में 5 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

प्रायमरी स्कूल जोगता में 80, यूएमएच भूतगढ़िया 154, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 85, डीएवी पाथरडीह 56, सीएचसी टुंडी 123, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 110, मिडिल स्कूल केसका 86, एपीएचसी रघुनाथपुर 82, पंचायत भवन मैरनवाटांड 69, पंचायत भवन सासनबेडिया 116, लायकडीह डिस्पेंसरी 228, मेढा पंचायत भवन 210, डूमरकुंडा उत्तर 78, आमकुडा 20, काली पहाड़ी दक्षिण 50, एपीएससी चिरकुंडा 178, वार्ड विकास केंद्र वार्ड 16 123 तथा सीएचसी बाघमारा में 58 लोगों की जांच में सभी लोगों का परिणाम निगेटिव मिला।

chat bot
आपका साथी