Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना को पराजित कर 21 व्यक्ति कोविड अस्पताल से लाैटे घर, अब तक 474 हो चुके निरोग; 13 नए कंटेनमेंट जोन

Dhanbad Coronavirus News Update स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में एक 57 तथा एक 58 वर्ष की महिला एक 59 वर्ष के पुरुष तथा एक 18 वर्ष का युवान शामिल है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:04 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना को पराजित कर 21 व्यक्ति कोविड अस्पताल से लाैटे घर, अब तक 474 हो चुके निरोग; 13 नए कंटेनमेंट जोन
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना को पराजित कर 21 व्यक्ति कोविड अस्पताल से लाैटे घर, अब तक 474 हो चुके निरोग; 13 नए कंटेनमेंट जोन

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus News Update जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उसी तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। सोमवार को कोरोना को पराजित कर 21 व्यक्ति धनबाद कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से घर लाैटे। इसमें 50 से अधिक उम्र के 7 तथा 40 से अधिक उम्र के 6 व्यक्ति शामिल हैं। स्वस्थ होने वालों की खुशी देखने लायक थी। जब अस्पताल में भर्ती कराए गए थे तो हताश और निराश थे। घर लाैटते समय चेहरे चमक रहे थे। विजेता की तरह महसूस कर रहे थे। अब तक धनबाद में 474 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारांटइन

उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि देर शाम कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 2 महिला सहित 21 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। स्वस्थ होने वालों में 2 महिला एवं 19 पुरुष शामिल है। सभी 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन में रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों में एक 57 तथा एक 58 वर्ष की महिला, एक 59 वर्ष के पुरुष तथा एक 18 वर्ष का युवान शामिल है। इसमें 50 से अधिक उम्र के 7 तथा 40 से अधिक उम्र के 6 व्यक्ति शामिल है।

13 नए कंटेनमेंट जोन का निर्माण

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल दंडाधिकारी  राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

यहां बने कंटेनमेंट जॉन

धनबाद में मटकुरिया विकास नगर, नियर महिंद्रा शोरूम। तोपचांची प्रखंड में गोमो दक्षिण, रेलवे कॉलोनी। निरसा प्रखंड में पिठाकियारी तथा विद्यासागर कॉलोनी। बलियापुर प्रखंड में मुकुंदा तथा कुवरडीह। झरिया में पंजाबी धौड़ा, नियर काली मंदिर, जामाडोबा। हीरापुर अजंता पाड़ा रोड, नियर होटल नरेश। नावाडीह, सेंट जेवियर स्कूल के पास। धैया के लाहबानी, मां शीतला मंदिर के पास। हीरापुर में प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 3। जयप्रकाश नगर गली नंबर 6। जयप्रकाश नगर गली नंबर 8, नियर राइजिंग सन स्कूल। इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान मोटरसाइकिल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा, रिक्शा के संचालन सहित किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध डरहेगा। अपवाद में स्वास्थ्य की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए अस्पताल तक परिवहन की सुविधा को इससे बाहर रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी