Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: धनबाद में 800 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मरीजों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सलाह

Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin 537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल हैं। उन्हें बुधवार को ही टीएमएच से छुट्टी मिली।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:39 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: धनबाद में 800 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मरीजों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सलाह
Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: धनबाद में 800 के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मरीजों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सलाह

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin धनबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक यहां 788 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें 537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल हैं। उन्हें बुधवार को ही टीएमएच, जमशेदपुर से छुट्टी मिली। फिलहाल धनबाद में 230 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 15 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 

धनबाद का कोरोना मेडिकल बुलेटिन: 5 अगस्त, 2020 स्क्रीनिंग किए गए लोगों की संख्या : 1725 होम क्वारंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 24 स्टैंपिंग किए गए लोगों की संख्या : 529 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सदर अस्पताल : 00 पीएमसीएच : 06 एसएसएलएनटी : 00 रेलवे अस्पताल : 04 कुल : 10 आईसोलेशन : 11 स्वाब सैंपल पीएमसीएच : 10 सदर अस्पताल : 193 बाघमारा : 05 टुंडी : 104 कुल : 312 कुल  पॉजिटिव केस : 788 एक्टिव केस : 230 कोविड -19 अस्पताल : 71 पीएमसीएच : 101 सदर अस्पताल : 58  संक्रमण से ठीक हुए : 537 कोविड -19 अस्पताल : 25 पीएमसीएच : 04 सदर अस्पताल : 00  आउट स्टेशन केस : 06 निधन : 15

कोविड अस्पताल एवं कोविड हेल्थ सेंटर में लगेगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन

संक्रमित मरीजों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह सदर अस्पताल, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली तथा निरसा पॉलिटेक्निक में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन तत्काल स्थापित करने का आदेश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले कुछ दिनों में 500 से अधिक बेड़ों को तैयार करने की योजना बनाई है।

योजना के तहत कोविड अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संक्रमित मरीजों को विशेषज्ञों के माध्यम से चिकित्सक सलाह उपलब्ध कराने की योजना है। इसके लिए उपरोक्त अस्पतालों में 24 घंटे के अंदर हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड, धनबाद के महाप्रबंधक को आदेश दिया है। साथ ही हर सेंटर पर तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि का अविलंब निराकरण कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी