Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: शनिवार को धनबाद में मिले 74 कोरोना मरीज,11 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज; अब 422 एक्टिव केस

Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin धनबाद में हर रोज करोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को भी 74 नए मरीज मिले।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:01 PM (IST)
Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: शनिवार को धनबाद में मिले 74 कोरोना मरीज,11 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज; अब 422 एक्टिव केस
Dhanbad Coronavirus Medical Bulletin: शनिवार को धनबाद में मिले 74 कोरोना मरीज,11 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज; अब 422 एक्टिव केस

धनबाद, जेएनएन। शनिवार को धनबाद में 74 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घरों को लौट गए। अब धनबाद में कोरोना के  422 एक्टिव केस हैं। शनिवार को धनबाद में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दाैरान कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जांच के दाैरान धनबाद बस स्टैंड पर दो यात्री पॉजिटिव मिले।

कोरोना को हराकर 11 हुए डिस्चार्ज

शनिवार को सदर अस्पताल, वेडलॉक ग्रीन्स तथा एसएसएलएनटी अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 11 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज तीन अस्पताल के 11 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल तथा वेडलॉक ग्रीन्स से पांच-पांच और एसएसएलएनटी अस्पताल से एक व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी को हराया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है। 

कोविड-19 : 422 एक्टिव केस

कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 422 है। पीएमसीएच कैथ लैब में 96, सदर अस्पताल में 90, निरसा पॉलिटेक्निक में 101, एसएसएलएनटी 6,  टाटा अस्पताल जामाडोबा में 16, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 7, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 60, वेडलॉक ग्रीन्स में 22, किंग्स रिजॉर्ट में 17 तथा सिम्फर में 7 एक्टिव केस है।

chat bot
आपका साथी