Dhanbad Corona News Update : नर्सिंग होम के दो डॉक्टर समेत 6 कर्मी कोरोना संक्रमित, मरीजों में मचा हड़कंप

Dhanbad Corona News Update शहर के सरायढेला स्थित एक नर्सिंग होम के दो डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी सूचना के बाद नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:38 PM (IST)
Dhanbad Corona News Update : नर्सिंग होम के दो डॉक्टर समेत 6 कर्मी कोरोना संक्रमित, मरीजों में मचा हड़कंप
Dhanbad Corona News Update : नर्सिंग होम के दो डॉक्टर समेत 6 कर्मी कोरोना संक्रमित, मरीजों में मचा हड़कंप

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update शहर के सरायढेला स्थित एक नर्सिंग होम के दो  डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी सूचना के बाद नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग होम को सील करने की तैयारी में है। दूसरी ओर नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों में भी कोरोना का भय है। गुरुवार को नर्सिंग होम ने डायलिसिस के एक मरीज को इलाज करने से मना कर दिया। गंभीर स्थिति में परिजन उसे पीएमसीएच ले गए, लेकिन वहां युवक को कॉविड-19 टेस्ट के लिए कहा गया है। हालांकि युवक को भर्ती करके आइसोलेशन में रखा गया है। अब रिपोर्ट का इंतजार है।

200 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो नर्सिंग होम में लगभग 200 से ज्यादा लोग संक्रमण की जद में हैं। इन सभी की पहचान और कनेक्ट ट्रेसिंग विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मनाही के बाद भी नर्सिंग होम में मरीजों को देखा गया है। जिला महामारी अधिनियम एक्ट के तहत नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। संपर्क में आने वाले अन्य डॉक्टर और कर्मचारियों से जांच कराने की अपील भी की गई है।

chat bot
आपका साथी